रैसलमेनिया से पहले हुई आखिरी रॉ में सभी को लग रहा था कि द अंडरटेकर की WWE में वापसी होगी। दुनिया भर के फैंस जॉन सीना और अंडरटेकर को रैसलमेनिया में लड़ते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन जॉन सीना के सैगमेंट के दौरान अंडरटेकर की वापसी नहीं हुई और ना ही टेकर ने उनके चैलेंज को स्वीकार किया है। ये रैसलमेनिया मैच अब खटाई में पड़ गया है। WWE रॉ खत्म होने के कई घंटों बाद द लीडर ऑफ सीनेशन ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फोटो में जॉन सीना का एक कार्टून किरदार, टेकर की छोटी सी फोटो और एक डॉगी दिख रहा है, फोटो में डॉगी खास पोज़ में नजर आ रहा है। डॉगी के नीचे अंडरटेकर को बैठाया गया है और ऊपर C'mon Do Something लिखा हुआ है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फोटो के जरिए सीना क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। A post shared by John Cena (@johncena) on Apr 3, 2018 at 2:27am PDT दरअसल कुछ ऐसी ही फोटो सीना ने 1 हफ्ते पहले पोस्ट की थी। उस फोटो में डॉगी नहीं था और अंडरटेकर की भी दूसरी फोटो डाली हुई थी। दोनों फोटो के अंतर को आप देख सकते हैं। A post shared by John Cena (@johncena) on Mar 26, 2018 at 5:15am PDT दरअसल जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा हुआ है, "मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट में आपका स्वागत है। यहां सभी फोटो बिना कैप्शन के डाली जाएंगी, आप अपने हिसाब से इसका मतलब निकालें।" द लीडर ऑफ सीनेशन अपने अकाउंट पर भारत की मशहूर हस्तियों की भी फोटो डालते रहते हैं। सीना के अलावा किसी को नहीं पता होता कि उन फोटो को डालने के पीछे मकसद क्या है। सीना वाकई अंडरटेकर के रॉ में ना आने की वजह से नाराज होंगे, जिसकी वजह से उन्होंने टेकर की इस तरह की फोटो शेयर कर मजाक बनाया है।