अब अंडरटेकर की उम्र हो गई है और उनके खेल पर भी इसकी झलक साफ देखी जा सकती है, वैसे संन्यास के लिए इससे अच्छा मंच डैडमैन के लिए और कोई नहीं होगा। सात महीनों में अंडरटेकर ने दो हेल इन सेल मैच खेले है। एक ब्रे वायट के खिलाफ दूसरा शेन मैकमोहन के विरुद्ध दो नों ही मुकाबलों में अंडरटेकर को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को भी रिंग में पसीना बहाना बड़ा लेकिन अंडरटेकर को हराने में कामयाब नहीं हुए । ये सही है कि अंडरटेकर ने WWE में कई ऐसे और ऐतिहासिक मैच दिए है जिसे कोई नहीं भूला सकता। सवाल ये है कि अंडरटेकर की उम्र हो गई है फिर वो खेलने के लिए मजूबर क्यों है। अंडरटेकर का वक्त बीत चुका है, बावजूद इसके उन्होंने ब्रे वायट और शेन से दुश्मनी कर ली थी। दोनों के साथ अंडरटेकर की दुश्मनी की कहानी देखने को मिली लेकिन दुश्मनी ज्यादा वक्त तक नहीं रही। उस वक्त फैंस के मन में यही सवाल था कि अब अंडरटेकर को हर हफ्ते रिंग में देखा जाएगा। खैर, सीना और अंडरटेकर के लिए कोई स्टोरी लाइन सेट नहीं की गई है लेकिन ये तो 100 प्रतिशत तय है कि जब डैडमैन की स्टोरी लाइन पर काम किया जाएगा तो एक शानदार अध्याय लिखा जाएगा।