5 कारण जो जॉन सीना Vs अंडरटेकर मैच को डैडमैन का सबसे शानदार आखिरी मैच बना सकते हैं

Ankit
undie cena
शानदार हो सकता है महा-मुकाबला
bce59ab85336003296cbb679ccd2b24c_crop_exact-1476344516-800

जरा सोचिए, जब ये दोनों सुपरस्टार रैसलमेनिया में होंगे तो क्या नजारा होगा। अंडरटेकर की वही शानदार और धमाकेदार एंट्री और दोनों के बीच एक दूसरे का सम्मान सही मायने में कुछ खास होगा। दोनों एक दूसरे पर पंच कर रहें होंगे दर्शक पूरे एरिना में चिल्ला रहे होंगे। तभी सीना अंडरटेकर को एफ यू की कोशिश करेंगे लेकिन कोशिश नाकाम रहेगी फिर 5 Knuckle shuffle की तैयारी में सीना होंगे और ऐसे में अंडरटेकर अपने पूराने अंदाज में उठ जाते है। सीना पूरे मैच में हावी है STFU में पकड़ लिया है तभी पूरे फैंस चैंट करते है “John Cena Sucks “ उसके बाद दोनों दिग्गज अपने कई मूव्स एक दूसरे पर मारते है और मुकाबले को ज्यादा रोमांचक बनाते है। इस महा मुकाबले में ये भी हो सकता है कि सीना अंडरटेकर के आखिरी टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर के बाद किकआउट कर दें और अंडरटेकर पर AA लगा दें और सीना इस मेगा इवेंट के विनर साबित हो । अब आखिरी बार फैंस चैंट कर रहे है THANK YOU TAKER और अब लगता है कि अंडरटेकर का सफर खत्म।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications