जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और कैटरीना कैफ की फिल्म न्यूयॉर्क का "तूने जो ना कहा" गाना काफी फेमस हुआ था। उस गाने में एक लाइन थी- जानें किसकी हमें लग गई है नजर, इस शहर में ना अपना ठिकाना रहा। WWE में ये लाइन अब जॉन सीना पर एकदम सटीक बैठती है। आज रैसलमेनिया से पहले हुई आखिरी रॉ में जिसने भी सीना को देखा होगा, उनके मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकला होगा...बेचारे सीना। WWE को अपने खून-पसीने से 15 सालों से सींचते आ रहे द लीडर ऑफ सीनेशन ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें रैसलमेनिया मैच के लिए इतनी मिन्नतें करनी होंगी। सीना काफी समय पहले कह चुके हैं कि उनके 15 सालों के WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब उन्होंने पता ही नहीं है कि रोड टू रैसलमेनिया में उनके लिए क्या होगा। 12 मार्च 2018 को हुई रॉ में आकर 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन ने पूरे जोश के साथ एलान किया था कि वो रैसलमेनिया मैच के लिए अंडरटेकर को चैलेंज करते हैं। उनके एलान के बाद ही मानों एरीना में बैठे फैंस के शरीर में बिजली से दौड़ गई हो, सभी बहुत खुश हुए। दुनिया भर के करोड़ों फैंस को लगा कि सालों से जिस रैसलमेनिया मैच की कल्पना वो कर रहे थे, आखिरकार उसकी नींव पड़ ही गई। रैसलमेनिया 32 में सीना और टेकर का मैच की प्लानिंग की गई थी, लेकिन चोट की वजह से मैच मुमकिन नहीं हो पाया। रैसलमेनिया 33 में सीना ने निकी बैला के साथ मिलकर मैच लड़ने की इच्छा जताई। उस मैच के बाद सीना ने निकी बैला को रिंग में ही प्रपोज़ किया था, ये वाकई रैसलमेनिया और सीना के करियर के सबसे खास पलों में से एक था। इस बात को सुनकर काफी हैरानी होती है कि कंपनी के 2 'लार्जर दैन लाइफ' रैसलरों के बीच कभी रैसलमेनिया मैच ही नहीं हुआ। जॉन सीना और अंडरटेकर का मेनिया मैच रैसलमेनिया 34 में कराना सबसे अच्छा विकल्प नजर आ रहा था। सीना पिछले महीने से टेकर को बुला रहे हैं, लेकिन ना इस मामले में टेकर की तरफ से कोई जवाब आया और ना ही WWE की ओर से। पूर्व WWE चैंपियन ने फास्टलेन के बाद हर हफ्ते रॉ में आकर एक से बढ़कर एक प्रोमो दिए, टेकर की नकल उतारी, फैंस के जरिए गुहार लगाने की कोशिश की लेकिन उनका सारा काम बेकार चला गया। क्या हो अगर किसी को उसका मनपसंद खाना आधा चक्का दे दिया जाए, जाहिर सी बात है उससे पसंद नहीं आएगा। कंपनी ने भी टेकर-सीना की स्टोरी के साथ भी कुछ ऐसा ही किया है। अगर रैसलमेनिया में सभी को चौंकाकर अंडरटेकर आकर सीना के साथ मैच लड़ें, तो किसी को भी शायद इस मैच के नतीजे से फर्क नहीं पड़ेगा। WWE ने इस दुश्मनी को बिल्ड करने के 4-5 हफ्ते यूं हीं गंवा दिए। फ्री एजेंट सीना ने हर हफ्ते रॉ में आकर जबरदस्त प्रोमो दिए और शो के स्तर को ऊपर बढ़ाया। फैंस भी रॉ को इसलिए देखते थे कि अंडरटेकर किसी भी वक्त आ सकते हैं। WWE ने जॉन सीना के साथ-साथ फैंस को भी निराश किया है, पहले हर रॉ के बाद जहां ट्विटर पर लोग ब्रॉक लैसनर के बारे में भला-बुरा कहते थे। अब वही हाल डैडमैन का हो गया है। टेकर द्वारा सीना का चैलेंज न स्वीकारने की वजह से ट्विटर पर फैंस डैडमैन की खिंचाई करने में लग गए हैं। रेंस द्वारा अंडरटेकर को हराए हुए पूरा 1 साल बीत गया है। मैच के बाद टेकर अपना रिंग गीयर छोड़कर चले गए थे, लोगों ने माना कि वो रिटायर हो गए हैं। WWE ने उनकी रिटायरमेंट को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की, जाहिर सी बात है कि WWE इस मौके को बचाकर रखना चाहती थी ताकि फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दे सके। अब जब कंपनी के पास फैंस को खुश करने का मौका था, तो उन्होंने इस मौके का फायदा ही नहीं उठाया। कंपनी ने किस वजह से अब तक टेकर को नहीं बुलाया? क्या WWE डैडमैन को उस एरीना में नहीं लड़ाना चाहती, जहां आज से 4 साल पहले उनकी रैसलमेनिया स्ट्रीक को ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा था? क्या अंडरटेकर अब रिंग में मैच लड़ने के काबिल नहीं रहे या फिर कंपनी सीधे ही उनकी मेनिया में एंट्री करवाएगी? अगर WWE रैसलमेनिया 34 में डायरेक्ट टेकर की सरप्राइज़ एंट्री कराकर सीना के साथ मैच लड़वाती है, तो फैंस खुश होंगे पर खुशी शायद इतनी बड़ी नहीं होगी, जो पहले हो सकती थी। सीना द्वारा की गई ताबड़तोड़ मेहनत के बाद अब उम्मीद करते हैं कि उन्हें रैसलमेनिया मैच मिल जाए।