Givemesport.com की रिपोर्ट के अनुसार WWE पहले WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना Vs समाओ जो का मैच कराना चाहती थी। यह अफवाह तब शुरू हुई, जब WWE ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें इन दोनों के करियर को दिखाया गया की कैसा इन दोनों ने साथ में अपना सफर शुरुआत किया और फिर यह दोनों अलग हो गए।
जैसी की वीडियो में देखा गया कि सीना और जो सबसे पहले 2000 में अल्टिमेट प्रो रैसलिंग के दौरान मिले थे। रिंग के अंदर यह दो प्रतिद्वंधी, एरिना के बाहर अच्छे दोस्त के रूप में जाने जाते थे। Givemesport.com के अनुसार जो मेन रोस्टर में डैब्यू रॉयल रंबल में करने वाले थे और उसके बाद वो रंबल मैच जीतकर उसी दिन चैम्पियन बने सीना को चैलेंज करने वाले थे। उसके बाद वो मेनिया में सीना को बुरी तरह से हराकर कंपनी के सबसे बड़े हील बनने वाले थे। ऐसी बुकिंग इसीलिए की गई, ताकि सीना आसानी से रैसलमेनोया के बाद WWE से ब्रेक ले सकते। जो के लिए अभी मेनिया का प्लान अभी क्लियर नहीं है और निश्चित ही सीना अपनी प्रेमिका निकी बैला के साथ मिलकर मिज और मरीस का सामना करेंगे। इसकी शुरुआत पिछले हफ्ते मरीस का निकी के ऊपर अटैक करना और उसके बाद मिज का सीना को बैटल रॉयल से एलिमिनेट करना। जिसकी वजह से सीना को चैंपियनशिप के मौके से हाथ गंवाना पड़ा। रैसलमेनिया में सीना और जो का मैच काफी बड़ा हो सकता था और अगर इसमें चैंपियनशिप को और जोड़ दिया जाता तो यह और भी बढ़ बन सकता था। जो के लिए यह कितनी बड़ी रात हो सकती थी, अगर WWE इस प्लान को आगे बढ़ाती।