रेसलमेनिया 32 में अंडरटेकर का सामना जॉन सीना से होने वाला था

हर साल रेसलमेनिया से पहले ये सवाल जरूर उठता है कि अंडरटेकर का सामना किसके साथ होगा। रेसलमेनिया से अंडरटेकर का अलग ही जुड़ाव है और उनका पिछले कई सालों से बनाया गया रिकॉर्ड स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के इतिहास के बेहतरीन रिकॉर्ड्स में से एक है। इस साल भी ये चीज़ काफी चर्चा में थी कि अंडरटेकर का सामना किसके साथ होगा। सबसे ऊपर जिस सुपरस्टार का नाम था वो जॉन सीना थे। हालाँकि दोनों ही सुपरस्टार कई सालों से WWE में टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन इनस्क आमना-सामना नहीं के बराबर हुआ है। रेसलमेनिया में इनके बीच अगर मैच होता तो फैन्स के लिए इससे अच्छी बात नहीं होती। WWE क्रिएटिव टीम के दिमाग में ये बात थी और रेसलमेनिया 32 में इनके बीच मैच होने की पूरी सम्भावना थी। Wrestling Observer Newsletter के ब्रायन अल्वारेज़ के मुताबिक जॉन सीना ही रेसलमेनिया 32 के लिए अंडरटेकर के असली विरोधी थे। अल्वारेज़ ने ये बात तब उठाई जब फिलहाल अगले साल रेसलमेनिया के लिए ब्रॉक लेसनर vs शेन मैकमैन के मैच की चर्चा ज़ोरों पर है। उन्होंने बताया कि जॉन सीना के कंधे की चोट की वजह से अंडरटेकर के साथ उनका मुकाबला नहीं हो सका। अल्वारेज़ ने ये भी बताया कि जॉन सीना के चोटिल होने के कारण WWE को अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने के लिए शेन मैकमैन को लाना पड़ा। हालाँकि शेन मैकमैन के साथ अंडरटेकर का मैच अच्छा हुआ लेकिन ये उनके बाकि लड़ाइयों जितना अच्छा नहीं था। मैच के बाद अंडरटेकर ने विंस मैकमैन से ये भी कहा कि अब वो रिंग में नज़र नहीं आएँगे। उसके बाद से अंडरटेकर WWE टेलीविज़न पर नज़र नहीं आये हैं और रेसलमेनिया के बाद के लाइव इवेंट से भी उनका नाम आखिरी समय पर हटा दिया गया था। अब जबकि जॉन सीना भी कुछ समय के लिए फिर से WWE से बाहर हैं और अंडरटेकर के फिलहाल वापस आने की संभावनाएं भी कम है, ऐसे में क्या WWE रेसलमेनिया 33 के लिए इन दोनों को आमने-सामने ला पाएगी। अब ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन अगर ऐसा हुआ तो फैन्स के लिए ये एक ड्रीम मैच होगा।