आज हुए स्मैकडाउन लाइव पर जॉन सीना ने वापसी की और पता चला कि फ्री एजेंट के रूप में वापसी करने वाले जॉन सीना का सामना रैसलमेनिया 31 के अपने पुराने प्रतिद्वंदी रुसेव के साथ होगा। लेकिन केज साइड सीट्स की रिपोर्ट से जॉन सीना को लेकर एक नई बात पता चली है। जॉन सीना की रैसलमेनिया 33 के बाद वापसी को लेकर WWE लगातार प्रोमो चला रही थी। जॉन सीना ने आज वापसी की और वो रिंग में खड़े होकर प्रोमो कर रहे थे, तभी बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव का म्यूजिक बजा और वो अपने देश का झंडा लेकर बाहर आए और अमेरिका के लोगों और सुनाई की बुराई की।
दोनों ही स्टार्स के बीच जमकर कहासुनी हुई और उसके बाद बैटल ग्राउंड पीपीवी के लिए दोनों के मैच का एलान कर दिया गया। बैटलग्राउंड में सीना और रुसेव के बीच फ्लैग मैच होगा। इंटरनेट पर सामने आई अफवाहों के मुताबिक, जॉन सीना और रुसेव के बीच मैच इसलिए हो रहा है ताकि सीना अपने विरोधी रुसेव को हराकर समरस्लैम में किसी बड़े की तैयारी में लगे। समरस्लैम रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा इवेंट होता है। जॉन सीना का मैच शो के मार्की मैचों में से एक साबित हो सकता है। हालांकि जॉन सीना रैसलमेनिया में किसका सामना करेंगे, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है और फिलहाल इस बात की भी जानकारी नहीं है कि वो किस ब्रैंड की ओर से मैच लड़ेंगे। आपको बता दें कि जॉन सीना ने WWE में फ्री एजेंट के रूप में वापसी की, जिसका मतलब है कि वो दोनों में से किसी भी ब्रैंड में जा सकते हैं। आने वाले समय में पूरी जानकारी मिल जाएगी कि जॉन सीना का सामना समरस्लैम में किस सुपरस्टार के साथ हो सकता है। बैटलग्राउंड में रुसेव के साथ होने वाले मैच में देशभक्ति का एंगल देखने को मिलेगा। अगर जॉन सीना को लेकर समरस्लैम वाली अफवाहें सही साबित हुई, तो ये रुसेव के लिए काफी दुखद होगा। रुसेव को इतना टैलेंटेड होने के बाद भी सीना जैसे स्टार का मोहरा बनाया जाएगा, इससे किसी का भी फायदा नहीं होगा।