जॉन सीना अगले हफ्ते मेमोरियल डे को होने वाली मनडे नाइट रॉ में नजर आएंगे। उनकी वापसी को लेकर रैसलिंग जगत में काफी सारी बातें चल रही है। सैथ रॉलिन्स ने कल एक्सट्रीम रूल्स में डैब्यू किया। अगर अफवाहों पर यकीन करेंं तो रैंडी ऑर्टन भी इसी महीने वापसी कर सकते हैं। जबसे जॉन सीना की वापसी की न्यूज़ सामने आई है, तबसे रैसलिंग कम्यूनिटी में इस बात को लेकर चर्चा है कि जॉन सीना का प्रतिद्वंदी कौन होगा। ऐसा लग रहा है कि इस सवाल का जवाब मिल गया है। केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन सीना एल्बर्टो डैल रियो के साथ फाइट करते हुए नजर आएंगे। डैल रियो ने WWE में वापसी करते हुए जॉन सीना से यूएस टाइटल छीना था। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो डैल रियो का लाइव इवेंट्स के दौरान जॉन सीना से लड़ने का प्लान है। ये खबर ऊपर वाली खबर की पुष्ठि करती है कि डैल रियो से जॉन सीना का सामना होगा। एल्बर्टो डैल रियो के खिलाफ अपना टाइटल गंवाने के बाद वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे। WWE इसी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना चाहेगी।