जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो एक ऐसे स्टार हैं, जिनको सारी दुनिया पहचानती है। उन्हें WWE का ग्लोबल फेस कहना गलत नहीं होगा। WWE फैंस जॉन सीना को रिंग में फाइट करते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 30 मई को होने वाले मनडे नाइट रॉ को लेकर एक बड़े मैच का एलान किया गया है। मनडे नाइट रॉ विस्कॉनसिन के रीच सैंटर में होगा। WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज औऱ जॉन सीना एक टीम बनाकर एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज का सामना करेंगे। अभी जॉन सीना की बुकिंग को लेकर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा सुनने में आया है कि समरस्लैम का मेन इवेंट रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हो सकता है। सीना पिछले साल से ही चोट की वजह से बाहर है। 39 साल के जॉन सीना रैसलमेनिया 32 में नजर आए थे। उन्होंने वायट फैमिली के खिलाफ रैसलमेनिया 32 में रॉक की मदद की थी।