John Cena: WWE मेगास्टार जॉन सीना (John Cena) ने रेसलमेनिया (WrestleMania) के इतिहास में कई बड़े और शानदार मैच लड़े हैं। हालांकि, हॉलीवुड में सफलता मिलने के बाद अब वो बहुत ही कम मौकों पर स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन का हिस्सा बनते हैं। नई रिपोर्ट में ट्रिपल एच (Triple H) द्वारा सीना के लिए बनाए गए प्लान के बारे में बताया गया है।Xero News के मुताबिक, मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना का मुकाबला WrestleMania 39 में हो सकता है। यह मैच नाईट 1 में होने की संभावना है। इसके पहले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन WrestleMania 36 में इन-रिंग एक्शन में दिखाई दिए थे, जहां उनका मुकाबला Firefly Fun House मैच में ब्रे वायट से हुआ था। Xero News ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "लगभग 2 हफ्ते पहले, जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच WrestleMania 39 की नाईट 1 के लिए फाइनल किया गया है।"Xero News@NewsXeroAs of 2 weeks ago, John Cena vs. Austin Theory was pencilled in for Night 1 of WrestleMania 39Gunther would then defend the Intercontinental Championship on Night 2.49325 साल के थ्योरी सोशल मीडिया पर सीनेशन लीडर पर कई बार निशाना साध चुके हैं। इसके अलावा पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के WWE करियर की 20वीं एनिवर्सरी पर दोनों का एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने मिला था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर नाईट 2 में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं।WWE दिग्गज ने WrestleMania 39 में John Cena के जीतने की भविष्यवाणी कीWWE के पूर्व हेड राइटर विंस रूसो ने शो ऑफ द शोज में जॉन सीना की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा,"मैं यह अभी बताना चाहता हूँ कि अगर सीना, थ्योरी को जीतने देते हैं, तो वो बेवकूफ होंगे। मेरा उनके लिए पूरा सम्मान है, लेकिन वो बेवकूफ होंगे क्योंकि जिसे नहीं जीतने देना चाहिए, उसे वो जीतने देंगे। सीना इस दिन अपनी लिगेसी को उन्हें सौंप सकते हैं। इसके साथ बस समस्या यह है कि यह विश्वसनीय नहीं होगा। मैं कोई आलोचना नहीं कर रहा हूँ, हो सकता है कि मैच में थ्योरी हॉलीवुड स्टार को हरा भी दें। मुझे नहीं पता। बस मेरा मानना है कि जिस तरह के दोनों कैरेक्टर हैं, उसमें अगर थ्योरी, सीनेशन लीडर को अचानक हरा देते हैं, तो इस पर कोई यकीन नहीं करेगा। सीना को ही जीतना चाहिए।"👑🧨Almighty Uce☝🏽🥇@KingofIWCJohn Cena vs Austin Theory only makes sense.People need to understand John Cena is mainly part time. We’ll only see him once or twice a year. He’ll mostly be putting over new stars each time he returns.$3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।