WWE द्वारा John Cena की वापसी का ऐलान करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

john cena to return 30 december smackdown
जॉन सीना की वापसी की खबर से खुश हैं फैंस

John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) को आखिरी बार इसी साल जून के एक रॉ (RAW) एपिसोड में देखा गया था, जहां वो अपने प्रमोशनल डेब्यू के 20 साल पूरे होने के लम्हे को सेलिब्रेट करने आए। अब कई महीनों बाद वो एक बार फिर वापस आने वाले हैं क्योंकि कंपनी ने ऐलान किया है कि द चैम्प 30 दिसंबर के स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में अपीयरेंस देंगे।

आपको याद दिला दें कि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनका WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के साथ मैच हो सकता है। मगर ऐसा भी कहा जा सकता है कि जॉन को 2023 Royal Rumble मैच में अपनी दावेदारी पेश करते देखा जाए या फिर वो किसी अन्य धमाकेदार फ्यूड की नींव रखें।

अभी इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वो अपने वापसी सैगमेंट में क्या करने वाले हैं, लेकिन फैंस उनकी वापसी की खबर को सुनकर बहुत खुश हैं। इसलिए यहां जानिए 16 बार के WWE चैंपियन की वापसी की खबर को ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

जॉन सीना की WWE में वापसी को लेकर ट्विटर पर कैसा रिस्पॉन्स आया

"मैं जॉन सीना को बहुत मिस करता हूं। महान रेसलर वापस आ रहा है। इतिहास के सबसे महान रेसलर।"

"मैं उम्मीद करता हूं कि जॉन सीना को WrestleMania में मैच मिलेगा। वो SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के साथ मैच से बेहतर आखिरी मैच मिलना डिज़र्व करते हैं।"

"मैं आपकी वापसी का इंतज़ार नहीं कर पा रहा हूं।"

"क्या मैं ऐसा अकेला व्यक्ति हूं जो सोच रहा है कि सुपरमैन, जॉन सीना जैसा दिखता है।"

"जॉन सीना की वापसी की खबर को सुनकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो WWE Royal Rumble मैच में एंट्री लेने वाले हों।"

"कृपया उन्हें गुंथर के खिलाफ लाया जाए।"

"जॉन सीना सबसे महान सुपरस्टार हैं, सबसे महान व्यक्ति हैं और एक असली चैंपियन हैं। उनके लिए जैसे लिजेंड शब्द भी छोटा पड़ जाएगा।"

"30 दिसंबर को मेरा जन्मदिन होगा और मुझे इससे बेहतर बर्थडे सरप्राइज़ नहीं मिल सकता था।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now