PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च 2018 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट में 16 बार WWE चैंपियन रह चुके जॉन सीना मिक्स्ड टैग टीम मैच में आएंगे नजर। वो अपनी मंगेतर निकी बैला के साथ टीम बनाकर इलायस और बैली का करेंगे सामना। बेली और इलायस इस समय मिक्स्ड टैग टीम टूर्नामेंट में भी एक साथ काम कर रहे हैं और उनका मुकाबला अगले हफ्ते लाना और रूसेव के खिलाफ होने वाला है। इसके अलावा फैंस को बता दें कि बेली इस समय एक बेबीफेस हैं और क्राउड उन्हें काफी पसंद भी करता है। हालांकि अगर उनका मैच जॉन सीना औऱ निकी बैला के खिलाफ होने वाला है, तो एक बात तो साफ है कि बेली जल्द ही हील बन सकती है। बेली 25 फरवरी(भारत में 26 फरवरी) को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में पहले चैंबर में हिस्सा लेने वाली हैं। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियनशिप को बेली, साशा बैंक्स, मैंडी रो़ज, सोन्या डेविल और मिकी जेम्स के खिलाफ ़डिफेंड करेंगी। हालांकि उम्मीद की जा सकती है इस मैच के बाद बेली पूरी तरह से हील टर्न ले सकती हैं। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट का अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है: ब्रॉक लैसनर vs केन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप) फिन बैलर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस vs द मिज, बो़ डैलस और कर्टिस एक्सल जॉन सीना और निकी बैला vs इलायस और बेली आपको बता दें हाल ही में जॉन सीना और इलायस के बीच में दुश्मनी देखने को भी मिली है। पिछले हफ्ते हुई रॉ में इलायस ने सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया था। इसके अलावा यह दोनों ही सुपरस्टार्स मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा होने वाले हैं। बात निकी बैला की करे, तो वो आखिरी बार विमेंस रॉयल रंबल मैच में नजर आई थी और वो लास्ट तक मैच में टिकी रही थीं।