WWE समरस्लैम 2017 के मेन शो के पहले मैच में जॉन सीना और द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन के बीच हुआ। मैच के लिए पहले 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना और फिर बैरन कॉर्बिन ने एंट्री की। Nobody generates a #SummerSlam reaction quite like 16x #WorldChampion @JohnCena! pic.twitter.com/jcrDDR9U9U — WWE (@WWE) August 20, 2017 मैच की शुरुआत से ही बैरन कॉर्बिन जॉन सीना पर भारी पड़े। इस दौरान उन्होंने सीना को कवर करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। जॉन सीना ने उसके बाद वापसी करने की कोशिश की। बैरन कॉर्बिन ने जॉन सीना को हवा में उछालकर चोकस्लैम बैकब्रेकर दिया। सीना ने बैरन कॉर्बिन पर फाइव नकल शफल मारा, कॉर्बिन ने तुरंत वापसी डीप सिक्स मारकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन जॉन सीना ने किकआउट कर दिया। Chokeslam + Backbreaker = More pain than you can imagine... #SummerSlam @BaronCorbinWWE @JohnCena pic.twitter.com/ZOu9ieTQYs — WWE (@WWE) August 20, 2017 जॉन सीना ने बैरन कॉर्बिन को AA दिया और कवर कर मैच अपने नाम कर लिया। क्या सीना ने एक बार फिर से एक अच्छे रैसलर के करियर को बर्बाद कर दिया है ? इसके अलावा जॉन सीना 2007 के बाद से पहली बार समरस्लैम के सिंगल्स मैच में जीत हासिल कर पाएं हैं। आपको बता दें कि बैरन कॉर्बिन ने जॉन सीना और नाकामुरा के बीच स्मैकडाउन में हुए नंबर 1 कंटैंडर मैच के बाद नाकामुरा पर अटैक कर दिया था। नाकामुरा को बैरन कॉर्बिन के हाथों बचाने के लिए जॉन सीना आए और उन्होंने कॉर्बिन को अनाउंस टेबल पर AA दे मारा। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर जॉन सीना और जिंदर महल के बीच नॉन टाइटल मैच चल रहा था। उसी दौरान कॉर्बिन ने आकर दोनों पर हमला बोल दिया। उसके बाद बैरन कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया और वो नाकाम रहे। इसके कारण द लोन वुल्फ कोई टाइटल भी नहीं जीत पाए। उसके बाद जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच समरस्लैम के मैच का एलान किया था। Throw up the ??...because @JohnCena is VICTORIOUS at #SummerSlam! pic.twitter.com/l5HrASW2RG — WWE (@WWE) August 20, 2017