सबको पता चल गया है की जॉन सीना को अब WWE किस स्टोरी में किसके साथ रख रही है। उन्हे अब एजे स्टाइल्स के रूप में एक बेहतरीन दुश्मन मिल गया है। इस बार की रॉ में ये काफी हद तक साफ हो गया था की इन दोनों की फिउड काफी आगे जाने वाली है। अब पता चल रहा है की जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का सामना मैडिसन स्क्वेर गार्डन में होगा। एमएसजी में कई बेहतरीन मुक़ाबले हुए हैं, और कुछ ऐसे भी मैच हैं जो एतिहासिक बन गए। 16 जुलाई को एमएसजी में होने वाले लाइव इवैंट में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की लड़ाई होनी है। इसी इवैंट में कुछ ऐसे मैच भी होने हैं, जिनका सभी फैंस काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे थे। इस हफ्ते की रॉ में जॉन सीना कई महीनों बाद रिंग में दिखे, और उनका अच्छा स्वागत भी हुआ। इसी समय एजे वहाँ आ गए, और उन्होने अपने दोस्त कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोस के साथ जॉन सीना की पिटाई कर दी। अभी तक ये पता नहीं चला है की मेन स्टोरी में इन दोनों की लड़ाई कब होगी, वैसे खबर ये है की मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स का सामना जॉन सीना से एक टैग टीम मैच में हो सकता है।