जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच रैसलमेनिया 34 में मैच होगा या नहीं, ये किसी अनसुझी पहेली की तरह बन गया है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन सीना ने अपनी तरफ से हर जतन कर लिया है, लेकिन टेकर ने अभी तक उनके चैलेंज का जवाब नहीं दिया है। रैसलमेनिया से पहले आखिरी रॉ में भी डैडमैन नजर नहीं आए। इस वजह से करोड़ों रैसलिंग फैंस को अब शक हो गया है कि क्या ये मैच होगा भी या नहीं। द लीडर ऑफ सीनेशन ने एलान कर दिया है कि टेकर द्वारा चैलेंज ना स्वीकारने की स्थिति में वो एक दर्शक की भूमिका में रहेंगे और शो का आनंद लेंगे। हम आपके लिए ऐसी 5 चीजें लेकर आए हैं, जिसके मुताबिक सीना फैन की तरह शो देखने के अलावा ये 5 काम भी कर सकते हैं।
WWE चैंपियनशिप मैच के बाद एजे पर हमला
शिंस्के नाकामुरा अपने पहले रैसलमेनिया मैच में लड़ने जा रहे हैं, जहां उनका सामना WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ होगा। नाकामुरा को इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मान लिजिए, एजे की हार के बाद सीना उन्हें रिंग में सांत्वना देने जाएं और उनपर AA से हमला कर दें। क्राउड के लिए एक शानदार पल होगा क्योंकि फैंस सीना को हील के रूप में काफी लंबे समय से देखना चाहते हैं।
आंद्रे द जाइंट मैच में सरप्राइज़ एंट्री
WWE ने पिछले कुछ सालों से लगातार रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट की याद में मेमोरियल बैटल रॉयल का आयोजन कराती आ रही है। इस बैटल रॉयल में कंपनी के काफी सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेकर ट्रॉफी जीतने की कोशिश करते हैं। रैसलमेनिया के बाद आंद्रे द जाइंट की डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ की जाएगी, ऐसे में कंपनी इस बैटल रॉयल को ज्यादा बड़ा और यादगार बनाने की कोशिश करेगी। इसके लिए डॉल्फ जिगलर और मैट हार्डी जैसे बड़े नामों का एलान पहले ही कर दिया गया है। सीना इस मैच में आ गए थे, फैंस की दिलचस्पी काफी बढ़ जाएगी और मैच को भी हाइप मिलेगा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के टैग टीम पार्टनर
स्ट्रोमैन ने कुछ हफ्ते पहले रॉ में टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर का मैच अकेले ही अपने दम पर जीता। स्ट्रोमैन का सामना द बार के साथ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होना है, लेकिन इसके लिए उन्हें एक टैग टीम पार्टनर की जरूरत होगी। कई सारे बड़े नामों के बारे में अफवाहें आ रही हैं, जोकि स्ट्रोमैन के पार्टनर हो सकते हैं। सीना अगर स्ट्रोमैन के पार्टनर बन जाएं तो ये काफी जबरदस्त हो सकता है। स्ट्रोमैन और सीना दोनों ही फैंस के फेवरेट सुपरस्टार हैं। फैंस के लिए ये एक बड़ा रैसलमेनिया मोमेंट बन सकता है।
जॉन सीना और इलायस के बीच मैच
इलायस WWE में आने के थोड़े समय बाद ही काफी पॉपुलर हो गए हैं। उनके सिंगिग सैगमेंट के दौरान इलायस को काफी अच्छा रिएक्शन मिलता है। इलायस रॉ में एलान कर चुके हैं कि वो रैसलमेनिया में कोई बड़ी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। रैसलमेनिया 34 में ऐसा हो सकता है कि इलायस रिंग में परफॉर्मेंस दे रहे हों और तभी जॉन सीना आकर उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दें। सीना और इलायस के बीच मैच काफी शानदार हो सकता है और ये उनका भविष्य अच्छा बना सकता है।
रैसलमेनिया के होस्ट
हर साल कोई न कोई सुपरस्टार रैसलमेनिया का होस्ट जरूर बनता है। पिछले साल के रैसलमेनिया में होस्ट की भूमिका न्यू डे ने अपनाई थी। इस पर जॉन सीना ये काम कर सकते हैं। वहीं सुपरस्टार रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट का होस्ट बन सकता है, जिसकी माइक स्किल्स शानदार हो क्योंकि इसमें सिर्फ बोलने का ही काम होता है। फिलहाल WWE में जॉन सीना से बड़ा कोई सुपरस्टार नहीं है और वो इस काम को बखूबी अंजाम पर पहुंचा सकते हैं।