जॉन सीना के 15 साल के WWE करियर से जुड़े जबरदस्त आंकड़ों पर एक नजर

27 जून की तारीख WWE के लिए बेहद ही खास है। इस तारीख को एक ऐसे सुपरस्टार ने WWE में कदम रखा था, जिसने जल्द ही अपनी और कंपनी को किस्मत को बदल डाला। 27 जून, 2002 को जॉन सीना नाम के एक नौसिखिए रैसलर ने कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज का जवाब दिया और स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू किया। हालांकि उस मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। सीना को अपने पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद बैकस्टेज कई रैसलरों ने मुबारकबाद दी, जिसमें बिली किडमैन, रिकीशी और द अंडरटेकर जैसे नाम शामिल हैं। डैब्यू करने के थोड़े समय बाद ही वो कंपनी के सबसे टैलेंटेड रैसलरों में से एक बन गए और आज वो पूरी दुनिया में पहचाने जाने वाले WWE सुपरस्टार हैं। सीना को हाल ही में WWE में आए हुए 15 साल हो गए हैं। ऐसे में उनके करियर से जुड़े कुछ चुनिंदा आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। -सीना को अपने WWE करियर में 467 मैचों में जीत, 194 मैचों में हार और 32 मैच ड्रॉ रहे। -जॉन सीना का सामना अपने करियर में सबसे ज्यादा बार रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ है। सीना ने ऑर्टन के साथ सबसे ज्यादा 77, बिग शो के साथ 55, ऐज के साथ 52, द मिज़ के साथ 42, केन के साथ 41 मैच लड़े। -सीना ने WWE में कुल 25 चैंपियनशिप जीती। इसमें 13 बार WWE चैंपयिनशिप, 3 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 2 बार यूएस चैंपियनशिप, 4 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती। -जॉन सीना ने अपने WWE करियर का सबसे छोटा मैच चावो गुरेरो के साथ 23 फरवरी 2009 को रॉ में लड़ा, ये मैच कुल 46 सेकेंड चला। -उनके करियर का सबसे लंबा मैच रैंडी ऑर्टन के खिलाफ 2009 में था, ये मैच 1 घंटे और 14 सेकेंड्स चला था। -सीना 4 बार WWE टैग टीम चैंपियन रहे और 2 बार उन्हें धोखे का सामना करना पड़ा। -91 बार WWE में उन्हें फ्री स्टाइल्स रैप किया। -रैसलमेनिया में सीना ने बिग शो, जेबीएल, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, ऐज, बतिस्ता, द रॉक, ब्रे वायट, रूसेव, द मिज़ को मात दी। उन्हें रैंडी ऑर्टन, द मिज़ और द रॉक के हाथों हार का सामना करना पड़ा। -WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उन्होंने रोमन रेंस, ब्रे वायट, द रॉक, बतिस्ता, रे मिस्टीरियो, जेवियर वुड्स, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, केन, ट्रिपल एच, बिग शो, ऐज, डैल रियो, शेमस, जेबीएल जैसे दिग्गजों को मात दी।