John Cena Retirement Match Rumored: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में रेसलिंग से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वह ऐसा इस साल करेंगे और 2025 उनका रिंग में आखिरी वर्ष होगा। अब एक जानकारी सामने आई है, जिसमें उस तारीख और इवेंट के नाम का खुलासा हुआ है जिसमें जॉन सीना के WWE में आखिरी मुकाबले को फैंस देख सकेंगे। यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि यह कोई आधिकारिक बयान नहीं है।
WrestleVotes ने एक Q&A Session में दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर को बताया कि जॉन सीना शायद आखिरी बार WWE रिंग और टीवी पर 13 दिसंबर 2025 को नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि यह इवेंट बॉस्टन, मैसेचुसेट्स में होगा। बॉस्टन. जॉन का होमटाउन है। उन्होंने बताया कि ऐसा Saturday Night's Main Event 2025 के दौरान हो सकता है। 13 दिसंबर 2025 को यह टीवी शो हो सकता है। WrestleVotes ने कहा,
"मैं पूरी तरह पक्का नहीं हूं। अगर Saturday Night's Main Event 2025, 13 दिसंबर 2025 को होता है और उसे बॉस्टन, मैसेचुसेट्स में किया जाता है तो वहां जॉन सीना का आखिरी मैच हो सकता है। मैं और कुछ बेहतर नहीं देख सकता हूं। वह इसको दो हफ्ते खींच सकते हैं और इसको दिसंबर अंत तक ले जा सकते हैं। उस समय हॉलिडे होता है और उस तरह की चीजें होती हैं। अगर वह इसको 13 दिसंबर के लिए करते हैं और वह भी उनके होमटाउन में NBC पर कर सकते हैं, तो उन्हें यह जरूर करना चाहिए और मैं इसकी उम्मीद कर रहा हूं।"
आप उनका वीडियो यहां देख सकते हैं:
WWE Backlash 2025 में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे जॉन सीना
जॉन सीना ने WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। अब उसके बाद उनकी स्टोरी रैंडी ऑर्टन के साथ बिल्ड हो रही है। ऐसे में इन दोनों के बीच एक टाइटल मैच WWE Backlash 2025 के लिए बुक किया गया है। यह देखना रोचक होगा कि इसमें किसको जीत मिलती है।