WWE इतिहास में जॉन सीना का नाम सबसे ऊपर आता है। जो कारनामा उन्होंने यहां किया है वो शायद ही किसी ने किया हो। उनके नाम WWE में 25 टाइटल है। जिसमें 16 बार रिकॉर्ड कायम करते हुए उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन अपने नाम की। रिक फ्लेयर की उन्होंने बराबरी कर ली है। इसके अलावा यूनाइटेड स्टे्टस चैंपियनशिप उन्होंने पांच बार अपने नाम की। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप और WWE टैग टीम चैंपियनशिप दो बार उन्होंने अपने नाम किया। कई बार वो रॉयल रंबल के विजेता भी रहे। 2012 में भी उन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी अपने नाम किया।
इस लिस्ट में उनके टॉप के पांच चैंपियनशिप के बारे में हम बताएंगे। इसमें रैकिंग नहीं है लेकिन ये ओवरऑल प्रदर्शन और क्वालिटी के हिसाब से शामिल है।
#सर्वाइवर सीरीज(2008): वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप(टाइटल #1)
इस मैच से पहले जॉन सीना गर्दन की इंजरी से जूझ रहे थे लेकिन सीना ने तीन महीने में वापसी कर समरस्लैम के लिए क्रिस जैरिको को चैलेंज किया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए इन दोनों के बीच मैच हुआ और सीना ने जबरदस्त जीत हासिल कर अपनी कमर में बैल्ट लगाई। उन्होंने इसके बाद कई बार ये चैंपियनशिप डिफेंड की।
# एक्सट्रीम रूल्स(2011): WWE चैंपियनशिप(टाइटल #8 )
सीना ने यहां 8वी बार मिज को हराकर WWE वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। ये मैच काफी शानदार रहा था। ये स्टील केज मैच था और ट्रिपल थ्रैट मैच था। इसमें जॉन मॉरीशन भी शामिल थे। सीना ने दोनों को हरा दिया।
#रॉयल रंबल(2017): WWE चैंपियनशिप (टाइटल #13)
इस मैच को WWE इतिहास में टॉप 10 में रखा जाएगा। रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना का ये मुकाबला फैंस के जेहन में हमेशा के लिए बस गया है। अंतत जॉन सीना ने इस मैच में जीत हासिल कर ली और 14वीं बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम किया। इस मैच में जीत के हकदार एजे स्टाइल्स भी थे लेकिन सीना ने अंत में उन्हें मात दे दी। ये जॉन सीना के करियर का सबसे कड़ा मुकाबला था।
# अनफॉरगिवन(2006): WWE चैंपियनशिप (टाइटल #3)
जॉन सीना ने इस समय तकरीबन 380 तक चैंपियनशिप अपने नाम की थी। टीएलसी में सीना ने एज को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद लंबे समय तक टाइटल उनके पास रहा। इसके बाद उन्होंने कई और दिग्गजों के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया।
#रैसलमेनिया 31(2015): WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप(टाइटल #4)
ये जॉन सीना के करियर का सबसे बेस्ट टाइम था। रैसलमेनिया 31 में रूसेव को हराकर उन्होंने ये टाइटल अपने नाम किया था। इसके बाद काफी समय तक ये चैंपियनशिप उनके नाम रही। चौथी बार उन्होंने अपने नाम टाइटल किया था।