John Cena: WWE SmackDown में इस हफ्ते फैंस को बहुत मजा आया। मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मुकाबला रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के साथ हुआ। सीना और केविन ने यहां जीत हासिल की। सीना ने मुकाबले के बाद कहा कि वो साल 2023 में भी एक्शन में दिखेंगे।WrestleMania 39 में जॉन सीना अब वापसी कर सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी वापसी लगभग पक्की है। कहा जा रहा है कि उनका मुकाबला लोगन पॉल के साथ हो सकता है। इसके अलावा ऑस्टिन थ्योरी का नाम भी सामने आ रहा है। सीना अगर मेनिया में आएंगे तो फिर ये बहुत बड़ी बात होगी। WWE को बहुत फायदा होगा। जिसके साथ भी उनका मुकाबला होगा उसे फ्यूचर में बड़ा पुश कंपनी में मिल सकता है।WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर अहम जानकारी सामने आईWrestlingNews.co ने अपनी रिपोर्ट में सीना को लेकर बड़ी बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 39 के लिए जॉन सीना और लोगन पॉल का मैच पक्का कर दिया गया है। आपको याद होगा पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब में Crown Jewel इवेंट का आयोजन हुआ था। यहां रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। पूरे मुकाबले में रेंस के ऊपर पॉल हावी रहे थे। हालांकि अंत में रेंस ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली।आपको याद होगा पिछले महीने एक इंटरव्यू में लोगन पॉल ने जॉन सीना के साथ मैच को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि वो मेनिया में सीना के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। ये उनके लिए ड्रीम मैच होगा। अभी तक लोगन पॉल ने WWE में सिर्फ तीन ही मैच लड़े हैं। सीना के साथ अगर उनका मैच हुआ तो फिर आगे जाकर वो बहुत सफलता हासिल करेंगे। ट्रिपल एच भी अभी तक पॉल के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए है। अब देखना होगा कि WrestleMania 39 में ये मुकाबला होगा या नहीं।Wrestling News@WrestlingNewsCoJohn Cena vs. Logan Paul is one of the matches planned for WrestleMania. Last month, Logan said he wanted that match.2880121WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।