2006 में ऐज के खिलाफ अनफॉरगिवन में सीना की जीत हुई
ये एक शानदार टेबल, लैडर और चेयर मैच था। इस मैच से पहले सीना के लिए कहा जा रहा था कि वो अच्छे रेसलर नहीं है लेकिन एज के खिलाफ जीत दर्ज कर उन्होंने सभी को गलत साबित किया।
साल 2008 की सर्वाइवर सीरीज में क्रिस जैरिको को हराया।
सीना और जैरिको के इस मैच को आज भी पसंद किया जाता है। सीना ने इस धमाकेदार मैच को अपने नाम करते खुद के करियर का नया अध्यया लिखा था।
Published 23 Apr 2020, 10:37 IST