WWE में जॉन सीना के करियर के 5 सबसे बड़े विरोधी

01_004_MITB_06192016rf_2850--a2e1e5edd08dc9f5366cb108ed077626

WWE में जॉन सीना को ऐसे देखा जाता है कि सबसे आसान काम उन्हीं का हो, लेकिन एक दशक से ज्यादा समय तक कंपनी का सबसे बड़ा स्टार बने रहना कोई आसान काम नहीं है। सीना को उनके करियर के दौरान कई चैलेंज मिले और उन्होंने उन चुनौतियों का सामना भी अच्छा से किया। अब ऐसे ही वो 16 बार के WWE चैम्पियन तो नहीं बन गए। ब्रॉक लैसनर को छोड़ दिया जाए, तो शायद ही ऐसा कोई सुपरस्टार रहा हो जिसने सीना को एक लिमिट तक पुश किया हो। आइए नज़र डालते हैं सीना के करियर की 10 बड़ी दुश्मनी पर।


5- एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स ने मेन रोस्टर में जब डैब्यू किया, उसके बाद ही एक ड्रीम मैच की वकालत शुरू हो गई थी और वो भी सीना vs स्टाइल्स के बीच। फैंस को भी इस भिड़ंत का काफी समय से इंतज़ार था और उनकी यह विश पूरी हुई पिछले साल रॉ के एक एपिसोड में, जहां यह दोनों आमने सामने आए। यह फिउड एक साल भी नहीं चली, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन इन दोनों ने इस लड़ाई में किया, वो शानदार था। समरस्लैम और मनी इन द बैंक पीपीवी में इन दोनों के मैच को देख लीजिए, या फिर नो मर्सी पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट मैच या फिर बैटलग्राउंड पीपीवी में सिक्स मैन टैग टीम मैच। इन दोनों ने हर बार शानदार प्रदर्शन किया है। इनकी फिउड का अंत रॉयल रंबल में हुआ था, जहां सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर 16वीं बार WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।

4- सीएम पंक

05_RAW_02182013jg_0042--0082eda4dfa475a342a402b33ed40d03

जॉन सीना प्रोफेशनल रैसललिंग के सबसे बड़े फेस है और उसे टक्कर देने के लिए सुपरस्टार में हिम्मत होनी चाहिए और ऐसा ही एक किरदार थे सीएम पंक, जोकि खुद को बेस्ट इन द वर्ल्ड कहते हैं। सीएम पंक ने मैकमैहन और सीना को काफी हद का चैलेंज किया। वो सीना का टाइटल जीतकर रिटायरमेंट में गए, लेकिन फिर भी WWE में उनका सफर काफी लंबा नहीं रहा। वो एक बार फिर वापस आए और उन्होंने सीना को एक बार फिर हराया। इन दोनों के बीच कई क्लासिक मैच देखने को मिले।

3- द रॉक

019_RAW_02272012rf_1176--14cb334d2722294bc1c9302b32e875bd

जॉन सीना और द रॉक की फिउड की शुरूआत 2011 मेब हुई, जब रॉक ने रैसलमेनिया 27 में आकर सीना के मैच में दखल देकर उन्हें हराने में अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद रैसलमेनिया 28 में वंस इन ए लाइफटाइम मैच हुआ, जिसे द रॉक ने जीता। हालांकि रैसलमेनिया 29 में के बार फिर यह दोनों आमने सामने आए और इस बार मैच था WWE चैंपियनशिप के लिए और इस बार इस मैच में बाजी मारी जॉन सीना ने। सीना और रॉक की रैसलमेनिया फिउड को आज भी याद किया जाता है।

2- ब्रॉक लैसनर

08_SS_08172014jg_1733--df0c7852a231577f96e02cfceb6b5477

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना पहले एक साथ फिउड में आ चुके हैं। हालांकि इनकी दुश्मनी ने बड़ा मोड लिया 2012 में जब बीस्ट ने WWE में वापसी की थी। उस साल एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों का सामना हुआ, जिसमें सीना ने मैच के स्टीपुलेशन का फायदा उठाया और मैच अपने नाम किया। 2014 मेनिन सीना की किस्मत ने उनका साथ बिल्कुल नहीं दिया और समरस्लैम पीपीवी में लैसनर ने उन्हें एकतरफा मैच में हराया। उस मैच में लैसनर ने सीना को 16 जर्मन सुपलेक्स दिए।

1- WWE यूनिवर्स

018_DARKDARK_01172011MM_0232--c6a905a05659b36f51de24f9881b5d78

जॉन सीना को लोग नफरत करते हैं। जॉन सीना के करियर ऐसा मुकाम कई बार आया है। इतने लंबे करियर में हर किसी को खुश रख पाना मुश्किल होता है और सीना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। सीना ने हमेशा यह बात कहीं है कि वो जो भी करते हैं अपने फैंस के लिए करते हैं और वो हर किसी को खुश नहीं कर सकते। 16 बार के WWE चैम्पियन ने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि कौन उन्हें चीयर कर रहा है, या कौन उन्हें बू, उन्होंने लगातार बस अपने प्रदर्शन पर ध्यान दिया है। लोग चाहें कुछ भी कहें, लेकिन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और यह बात कोई नहीं बदल सकता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications