4- सीएम पंक
जॉन सीना प्रोफेशनल रैसललिंग के सबसे बड़े फेस है और उसे टक्कर देने के लिए सुपरस्टार में हिम्मत होनी चाहिए और ऐसा ही एक किरदार थे सीएम पंक, जोकि खुद को बेस्ट इन द वर्ल्ड कहते हैं। सीएम पंक ने मैकमैहन और सीना को काफी हद का चैलेंज किया। वो सीना का टाइटल जीतकर रिटायरमेंट में गए, लेकिन फिर भी WWE में उनका सफर काफी लंबा नहीं रहा। वो एक बार फिर वापस आए और उन्होंने सीना को एक बार फिर हराया। इन दोनों के बीच कई क्लासिक मैच देखने को मिले।
Edited by Staff Editor