3- द रॉक
जॉन सीना और द रॉक की फिउड की शुरूआत 2011 मेब हुई, जब रॉक ने रैसलमेनिया 27 में आकर सीना के मैच में दखल देकर उन्हें हराने में अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद रैसलमेनिया 28 में वंस इन ए लाइफटाइम मैच हुआ, जिसे द रॉक ने जीता। हालांकि रैसलमेनिया 29 में के बार फिर यह दोनों आमने सामने आए और इस बार मैच था WWE चैंपियनशिप के लिए और इस बार इस मैच में बाजी मारी जॉन सीना ने। सीना और रॉक की रैसलमेनिया फिउड को आज भी याद किया जाता है।
Edited by Staff Editor