WWE सुपरस्टार जॉन सीना को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। जॉन सीना पिछले 15 साल से कंपनी के टॉप सुपरस्टार बने हुए हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना जब से WWE में आए हैं तब से लेकर अभी तक उन्होंने कई यादगार मुकाबले दिए हैं। सीना रिंग में जितने शानदार हैं उतने ही वह माइक पर शानदार हैं। WWE में आने के बाद सीना कई शानदार स्टोरीलाइन में शामिल हुए हैं। इसी कड़ी में हम सीना की WWE में 5 सबसे बड़ी दुश्मनियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके बाद सीना ने सुपरहिट मुकाबले दिए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं WWE में जॉन सीना की 5 सबसे बड़ी दुश्मनियों पर।
रैंडी ऑर्टन
इस लिस्ट में पहला नंबर पर WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन हैं। ऑर्टन और सीना कई बार एक दूसरे का आमना-सामना कर चुके हैं। दोनों सुपरस्टार्स पीपीवी पर 21 बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। सीना और ऑर्टन के बीच दुश्मनी तब शुरू हुई जब 2007 में नो मर्सी पीपीवी के पहले सीना चोटिल हो गए और ऑर्टन पहली बार WWE चैंपियन बने। इसके बाद रैसलमेनिया 24 पर सीना और ऑर्टन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ऑर्टन ने जीत हासिल की। साल 2009 में सीना और ऑर्टन 5 पीपीवी पर मुकाबलों में शामिल हुए। इसके बाद TLC 2013 में सीना और ऑर्टन के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के मुकाबला हुआ जिसमें ऑर्टन ने जीत हासिल की।
एजे स्टाइल्स
रैसलमेनिया 32 पर क्रिस जैरिको से हारने के बाद एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने। इसके बाद एजे स्टाइल्स और सीना के बीच 2016 में बैटलग्राउंड पीपीवी पर पहली बार मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में सीना के साथ एंजो और बिग कैस थे तो वहीं एजे स्टाइल्स के साथ द क्लब की टीम शामिल थी। इस मुकाबले में सीना ने एजे स्टाइल्स को पिन करके जीत हासिल की। इसके बाद साल 2017 में दोनों सुपरस्टार्स के बीच सबसे शानदार मुकाबला हुआ। रॉयल रंबल पीपीवी पर सीना और स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल हुए थे। यह मुकाबला इतना शानदार हुआ कि फैंस इसे लंबे समय तक याद रखेंगे। इस मुकाबले में स्टाइल्स की हार हुई थी लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था।
बतिस्ता
साल 2005 में हुए रॉयल रंबल में सीना और बतिस्ता पहली बार आमने सामने थे जहां बतिस्ता ने जीत हासिल की थी। इसके बाद रैसलमेनिया 21 पर दोनों सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियन बने थे। इसके बाद 2008 में समरस्लैम में सीना और बतिस्ता एक सिंगल्स मुकाबले में शामिल हुए जिसमें बतिस्ता की जीत हुई। इस मुकाबले में सीना चोटिल हो गए थे और यहीं से इनकी असली दुश्मनी शुरू हुई। साल 2010 में एलिमिनेशन चैंबर पर सीना ने WWE चैंपियनशिप जीती थी जिसे बतिस्ता ने चुरा ली थी। इसके बाद रैसलमेनिया 26 में सीना और बतिस्ता के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सीना ने जीत हासिल की। इसके बाद सीना ने लास्ट मैन स्टेडिंग और आई-क्विट मुकाबले में भी बतिस्ता को मात दी।
एज
सीना और एज के बीच पहली बार आमना-सामना 2006 में न्यू ईयर रेवोल्यूशन पर हुआ। दोनों के बीच यह मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। हालांकि इसके बाद WWE इस स्टोरीलाइन को आगे नहीं ले जा पाया। साल 2006 में ही वन नाइट स्टैंड में सीना और एज की दुश्मनी के बीच रॉब वेन डैम शामिल हुए जिसके बाद सीना और एज की दुश्मनी ने तेजी पकड़ ली। इसके बाद एज ने सीना के पिता को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद सीना ने एज पर हमला करते हुए उन्हें दूर फेंक दिया। सीना और एज की इस दुश्मनी को फैंस ने काफी पसंद किया। साल 2009 में एक बार फिर इनके बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। जबकि इनकी दुश्मनी की आखिरी फिउड लास्ट मैन स्टेडिंग मुकाबले के साथ खत्म हुआ जिसमें एज ने जीत हासिल की थी।
सीएम पंक
सीना और सीएम पंक की स्टोरीलाइन कंपनी में सबसे यादगार स्टोरीलाइन में से एक थी। 2011 में सीएम पंक का पाइपबॉम्ब प्रोमो लोगों को काफी पसंद आया जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कंपनी को उनके जैसे रैसलर्स को आगे बढ़ाना चाहिए। उनका कहना था कि कंपनी सीना जैसे रैसलर्स को बढ़ावा देती है। इसके बाद सीना और पंक मनी इन द बैंक में मुकाबले में शामिल हुए जहां सीना को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद सीएम पंक ने इसके बाद कंपनी छोड़ दी और जॉन सीना फिर से चैंपियन बने गए लेकिन समरस्लैम पीपीवी में सीएम पंक वापस आए और उन्होंने जीत हासिल की। इसके बाद रैसलमेनिया से पहले हुई रॉ पर में सीना और पंक के बीच क्वालिफाइंग मुकाबला हुआ जिसमें सीना ने पंक को हराकर जीत हासिल की थी। लेखक: ईशान भट्टाचार्य, अनुवादक: अंकित कुमार