WWE में जॉन सीना की 5 सबसे बड़ी दुश्मनियां
WWE सुपरस्टार जॉन सीना को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। जॉन सीना पिछले 15 साल से कंपनी के टॉप सुपरस्टार बने हुए हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना जब से WWE में आए हैं तब से लेकर अभी तक उन्होंने कई यादगार मुकाबले दिए हैं। सीना रिंग में जितने शानदार हैं उतने ही वह माइक पर शानदार हैं।WWE में आने के बाद सीना कई शानदार स्टोरीलाइन में शामिल हुए हैं। इसी कड़ी में हम सीना की WWE में 5 सबसे बड़ी दुश्मनियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके बाद सीना ने सुपरहिट मुकाबले दिए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं WWE में जॉन सीना की 5 सबसे बड़ी दुश्मनियों पर।
रैंडी ऑर्टन
इस लिस्ट में पहला नंबर पर WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन हैं। ऑर्टन और सीना कई बार एक दूसरे का आमना-सामना कर चुके हैं। दोनों सुपरस्टार्स पीपीवी पर 21 बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। सीना और ऑर्टन के बीच दुश्मनी तब शुरू हुई जब 2007 में नो मर्सी पीपीवी के पहले सीना चोटिल हो गए और ऑर्टन पहली बार WWE चैंपियन बने।
इसके बाद रैसलमेनिया 24 पर सीना और ऑर्टन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ऑर्टन ने जीत हासिल की। साल 2009 में सीना और ऑर्टन 5 पीपीवी पर मुकाबलों में शामिल हुए। इसके बाद TLC 2013 में सीना और ऑर्टन के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के मुकाबला हुआ जिसमें ऑर्टन ने जीत हासिल की।
1 / 5
NEXT
Advertisement