एज
सीना और एज के बीच पहली बार आमना-सामना 2006 में न्यू ईयर रेवोल्यूशन पर हुआ। दोनों के बीच यह मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। हालांकि इसके बाद WWE इस स्टोरीलाइन को आगे नहीं ले जा पाया। साल 2006 में ही वन नाइट स्टैंड में सीना और एज की दुश्मनी के बीच रॉब वेन डैम शामिल हुए जिसके बाद सीना और एज की दुश्मनी ने तेजी पकड़ ली। इसके बाद एज ने सीना के पिता को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद सीना ने एज पर हमला करते हुए उन्हें दूर फेंक दिया। सीना और एज की इस दुश्मनी को फैंस ने काफी पसंद किया। साल 2009 में एक बार फिर इनके बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। जबकि इनकी दुश्मनी की आखिरी फिउड लास्ट मैन स्टेडिंग मुकाबले के साथ खत्म हुआ जिसमें एज ने जीत हासिल की थी।
Edited by Staff Editor