आप चाहें जॉन सीना को प्यार करें या नफरत, लेकिन अब वह आधिकारिक तौर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। रॉयल रम्बल में जॉन सीना ने अपना 16वां वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीता। इसके साथ पेशेवर रैसलिंग में ऐसा कारनामा वाले वह दूसरे व्यक्ति बन गये हैं। इस तरह का पहला मुकाम रिक फ्लेयर ने हासिल किया था। आप इस चीज से बिल्कुल इनकार नहीं कर सकते हैं कि जॉन सीना की यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। निश्चित रूप से आपके दिमाग में और रैसलरो के नाम आ रहे होंगे, लेकिन सीना को देखते हुए, जिस तरह से उन्होंने कई शानदार मैच दिए हैं वह वाकई काबिले तारीफ हैं। उनका रैसलिंग करने का अंदाज और एक दशक से जिस तरह से उन्होंने समय-समय पर अपने आप को साबित किया हैं उसे दखते हुए हम कह सकते हैं कि सीना पिछले एक दशक से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रैसलरों में से एक हैं। फिलहाल, लाखों दिलों की धड़कन जॉन सीना ने पूर्व दिग्गज रिक फ्लेयर की बराबरी कर ली है। सीना ने इस उपलब्धि के साथ सुनहरे अक्षरों में अपनी छाप WWE में छोड़ी है। सीना ने WWE के करियर में कई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए, उसमें से टॉप 5 का चुनाव करना हमारे लिए काफी कठिन था, लेकिन हमनें आपके लिए सीना के अब के 5 सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड टाइटल की जीत के बारें में बताएंगे। सीना अभी WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं और इससे पहले कि वह एलिमेशन चैंबर पर टाइटल हारें यह बिल्कुल सही समय हैं कि हम उनके अब तक के 5 सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड टाइटल की जीत के बारें में आपको बताएं।