बतिस्ता vs. जॉन सीना (रैसलमेनिया 26)
फीनिक्स में हुआ रैसलमेनिया 26 निश्चित रूप से काफी दिलचस्प था। एटिट्यूड एरा के बाद से दो रैसलर, जिन्होंने कंपनी में पांच साल से भी अधिक समय तक लीड किया, वह रैसलर इसमें एक दूसरे के आमने सामने नज़र आए। इस शो केस में पहली बार सीना और बतिस्ता को एक साथ सेट किया था। यह एक बहुत बड़ी बात थी, हम यह कह सकते है कि कि इस मेन इंवेट में शॉन माइकल्स बनाम अंडरटेकर का मैच कितना महत्वपूर्ण था, लेकिन तथ्य यह है कि वह मेन इंवेट नहीं था। शॉन माइकल्स बनाम अंडरटेकर के बीच हुआ मैच यह दर्शाता है कि वह कितने महत्वपूर्ण थे। रैसलमेनिया 26 के मेन इंवेट पर हुए WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और बतिस्ता में मुकाबला हुआ, इस इंवेट के शुरुआत से कुछ हफ्ते पहले यह प्रचार किया जा रहा था कि यह इस समय का सबसे बड़ा तकनीकी मैच होगा, और लोगों का ऐसा मानना था कि जॉन सीना, बतिस्ता को नहीं हरा सकते हैं। साल के सबसे इंवेट रैसलमेनिया पर WWE चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैंच में सीना ने बतिस्ता को हराकर टाइटल पर कब्जा किया।