जॉन ब्रेडशॉ लेफील्ड vs. जॉन सीना (रैसलमेनिया 21)
रिंग की क्षमता के मुताबिक देखा जाए तो जॉन सीना बनाम जॉन ब्रेडशॉ लेफील्ड(JBL) के बीच हुआ मैच कोई बड़ा मैच नहीं था, लेकिन सीना के लिए यह मैच वाकई एक बड़ा मैच था। इस मैच के बाद सीना ने कंपनी में टॉप गाए के रुप में अपनी दावेदारी पेश की, जो कि यह एक बड़ा और देखने वाला पल था। इस मैच आप JBL को एक सबसे अच्छे हील के रुप में देख सकते हैं। लॉस एंजलिस में हो रहे इवेंट के पहले जॉन ब्रेडशॉ लेफील्ड के पास काफी समय से ख़िताब था। स्टोरीलाइन ऐसी थी जिसमें JBL को लग रहा था, जॉन सीना ख़िताब के लायक नहीं है। लेकिन कंपनी के लिए जॉन सीना को लेकर दूसरे विचार थे और यहीं से बिग मैच जॉन सीना की शुरुआत हुई। वैसे मैच इतना खास नहीं था क्योंकि उस समय जॉन सीना अपने टॉप फॉर्म में नहीं थे और ना ही JBL अच्छे रिंग परफ़ॉर्मर थे। फिर भी उन्होंने स्टेपल्स सेंटर में अच्छा काम किया और यही सबसे बड़ी बात है। WWE चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैंच में सीना ने JBL को हराकर टाइटल पर कब्जा किया। यह जीत इस नजरिए से बेहतर है क्योंकि इस जीत ने सीना के करियर पर अलग प्रभाव डाला, जिसका परिणाम आज हम 12 साल बाद देख सकते हैं।