एज बनाम जॉन सीना (अनफ़ॉरगिवन 2006)
यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े टीएलसी मैचों में से एक था और यह वास्तव में कंपनी के शीर्ष पर एक मेन इंवेट के खिलाड़ी के रूप में सीना के लिए था। WWE सुपरस्टार एज ने वैसे तो कई बार ये साबित किया है कि वो एक बेहतरीन रैसलर हैं जो कि मैच में अपने विरोधी पर टेबल और चेयर का इस्तेमाल करके मैच को अपने नाम कर सकते हैं। इन सभी चीजों का इस्तेमाल करके एज मैच को और भी ज्यादा मजेदार बना देते हैं। साल 2006 में खेले गए इस मैच में एज ने जॉन सीना को कड़ी टक्कर देते हुए उन पर एक के बाद एक कई वार किए। एज ने मैच जीतने के लिए सीना पर टेबल और चेयर से उन्हें बुरी तरह मारा भी लेकिन कामयाब नही हो सके और अन्त में जॉन सीना ने अपना बेहतरीन फिनिशिंग मूव ‘एटीट्यूड एडजस्टमेंट’ देकर मैच अपने नाम कर लिया। ये एक बेहतरीन मैच था जिसे लोगों द्वारा आज भी पसंद किया जाता है। कुछ लोगों का मानना था कि एज को इस मैच में जीतना चाहिए था, लेकिन अगर कहानी के मुताबिक देखा जाए तो इसका कोई तुक नहीं बन रहा था।