एजे स्टाइल्स vs. जॉन सीना (रॉयल रंबल 2017)
समरस्लैम में जॉन सीना के एजे स्टाइल्स से हारने के बाद WWE यूनिवर्स को एक झटका लगा, उन्हें विशवास नहीं हो रहा था कि एक मेन इंवेटर के रुप में सीना, एजे स्टाइल्स से कैसे हार सकते हैं। लेकिन रॉयल रंबल पर एक बार फिर दोनों का सामना हुआ। जॉन सीना ने चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स को हराकर रिक फ्लेयर के 16वीं बार टाइटल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैच के 24 वें मिनट तक दोनों रैसलर्स ने अपना पूरा दमखम लगा दिया था। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर अपने सारे मूव लगा दिए थे। अंत में सीना ने बैक-टू-बैक अपने दो मूव लगाकर एजे स्टाइल्स को हरा दिया। इसके साथ ही जॉन सीना ने इतिहास रच दिया। सीना का यह मैच सबसे बेहतरीन था। इस मैच में काफी सारे ऐसे मूमेंट थे जो हमेशा याद रखें जाएंगे। सीना के लिए यह टाइटल सबसे खास इसलिए है क्योकि इस टाइटल जीत के साथ ही उन्होंने रिक फ्लेयर के 16वीं बार टाइटल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।