WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना इस समय कंपनी से दूर और वो 4 जुलाई को स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आएंगे। हालांकि उनकी गैर मौजूदगी में रेटिंग का कितना असर पड़ा है, इस बात से हर कोई वाकिफ है। जॉन सीना ने पिछले डेढ दशक से कंपनी का भार अपने कंधे पर उठाया है, शायद इसी वजह से उन्हें इतने बड़े स्टार का दर्जा मिला हुआ है। जॉन सीना सिर्फ एक नाम ही नहीं है, बल्कि वो एक ब्रांड हैं। इस समय अगर किसी सुपस्टार को इस कंपनी में नाम बनाना है, तो उसकी इच्छा जॉन सीना से लड़ने की ही होगी। जॉन सीना एक बड़े मैच के सुपस्टार है और अहम मौकों पर अच्छा करना आता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण था, जब वो यूएस चैंपियन थे और कैसे उन्होंने उस टाइटल को WWE टाइटल से भी बड़ा बना दिया। इसी बीच सीना ने नेविल, सैमी जेन, केविन ओवंस जैसे युवा स्टार्स को चमकने का प्लैटफॉर्म दिया। सीना ने अपने करियर में कई बड़े मैच लड़े हैं, फिर चाहें वो रैंडी ऑर्टन के साथ हो, या ब्रॉक लैसनर या फिर द गेम ट्रिपल एच के साथ ही क्यों ना हो। इस बीच कई फिउड्स ऐसी भी रही, जिसमें सीना ने शानदार किया और वो उन्हें कभी ना भूले लेकिन शायद फैंस उन फिउड को अब भूल चुके हों। याद कीजिए साल 2011 में आर ट्रुथ के साथ उनकी लड़ाई, यह ऐसी फिउड थी जिसकी बदौलत ट्रुथ पहली बार मेन इवेंट का हिस्सा बन पाए। उस समय ट्रुथ ने मौका ना मिल पाने का सारा इल्जाम सीना के ऊपर लगाया और यहां तक कि उन्होंने सीना की फैन फैमिली के ऊपर भी अटैक किया। हालांकि सीना ने चैंपियनशिप मैच में ट्रुथ को हराकर उन फैंस के अपमान का बदला लिया और वो जीत उन्हें ही समर्पित की। इसके अलावा फैंस को सीना की बुकप टी, क्रिश्चियन और कार्लिटो के साथ फिउड भी याद नहीं होगी।