2017 रॉयल रम्बल में जॉन सीना ने 16वां विश्व खिताब हासिल कर रिक फ्लेयर की बराबरी की। कुछ और खिताबों की बात करें तो यूएस टाइटल, 2 टैग-टीम चैम्पियनशिप और 10 स्लेमी अवार्ड अपने नाम किए। इसके साथ ही वो दो बार रॉयल रम्बल विजेता भी रहे हैं। कुल मिलाकर जॉन सीना का WWE में करियर शानदार पड़ाव पार कर चुका है। WWE में जॉन सीना का मुकाबला बड़े-बड़े दिग्गजों जैसे ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, केन और आदि से हुआ। पर उन्हें भी ये अंदाजा नहीं होगा कि करियर के किसी मोड़ पर उनसे अनोखे प्रतिद्वंदी भी टकराएंगे। उनके साथ मुकाबलों में ज्यादातर यह दिग्गज मंद ही मंद मुस्कुराता हुआ देखा गया। कह सकते हैं कि दर्शकों से ज्यादा शायद सीना ने ही उनके साथ मुकाबले का मज़ा लिया। आइये जानते हैं, उन 6 अनोखे प्रतिद्वंदियों के बारे में जिनसे जॉन सीना ने मुकाबला किया:
जॉन सीना और निकी बैला बनाम जेम्स एल्सवर्थ और कार्मैला
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना और निकी बैला ने पहली बार एक टीम के रूप में हिस्सा लिया। रैसलमेनिया में द मिज़ और मरीस के साथ मुकाबले के लिए इसे तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। बहरहाल, मुकाबला जेम्स एल्सवर्थ और निक्की बेला के साथ हुआ। मैच में एक पल ऐसा आया, जब जेम्स को उनकी पार्टनर ने टैग किया और उन्हें सीना से लड़ना था। जेम्स घबराए हुए थे, पीछे सीना मुस्कुरा रहे थे और जेम्स की पार्टनर उन्हें लड़ने के लिए मजबूर कर रही हैं। आखिरकार, हिम्मत बांधकर जेम्स सीना की तरफ मुड़ते हैं, और उनका सामना करते हैं, आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि अंजाम क्या हुआ? मैच के बाद में द मिज़ और मरीस ने रंग में भंग डालने का काम जरुर किया।
जॉन सीना बनाम एरिक बिशफ
जॉन सीना ने अपने करियर में बड़े-बड़े दिग्गजों से अपने खिताब की रक्षा की, पर कुछ पल ऐसे भी आए जब उन्हें इन अनोखे प्रतिद्वंदी से भी अपने खिताब की रक्षा करनी पड़ी। 3 अक्टूबर, 2005 के दिन रॉ में सीना को अपने खिताब की रक्षा एरिक बिशफ से करनी थी। बिशफ कर्ट एंगल के सहारे पूरे विश्वास के साथ नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में जॉन सीना का मुकाबला करने आए थे। कुछ देर बिशप की पिटाई के बाद एंगल ने मैच में दखल देने की कोशिश की, लेकिन जिस चेयर से वो सीना को निशाना बनाना चाहते थे, उसी से खुद ही घायल हो गए। आखिरकार, सीना ने अपने खिताब को बचा ही लिया। विडियो में पूरी कहानी देखें।
जॉन सीना बनाम जॉन लॉरिनाइटिस
2012 में जॉन सीना का मुकाबला तबके जनरल मैनेजर जॉन लॉरिनिटिस से हुआ। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस पीपीवी मैच सीएम पंक और डेनियल ब्रायन मैच से पहले दिखाया गया। मैच के शुरुआत में ही लॉरिनाइटिस भागने की कोशिश करते हैं, और सीना उन्हें पकड़कर लाते हैं, और रिंग के अंदर उनकी खूब खातिरदारी करते हैं। लॉरिनाइटिस चाहते तो मैच में पहले ही हार मान सकते थे, लेकिन करीब 16 मिनट तक जॉन सीना का सामना किया और मार सही। मैच में एक बार फिर जॉन लॉरिनाइटिस भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें बिग शो पकड़कर ले आते हैं। ऐसा लगता है कि बिग शो जॉन सीना की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। पर ऐसा होता नहीं, लॉरिनाइटिस बिग शो की मदद से आखिर मैच जीत जाते हैं। नीचे वीडियो में आप पूरा मांजरा देख सकते हैं-
जॉन सीना बनाम जॉनाथन कोचमैन
जॉनाथन कोचमैन के साथ इस मुकाबले में जॉन सीना शुरुआत में काफी पिटते हुए नज़र आए। दर्शकों को भी इस बात का यक़ीन नहीं हो रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। कुछ देर के बाद मामला साफ हुआ और पता चला कि सीना सिर्फ नाटक कर रहे हैं। और सिर्फ दो मिनट में उन्होंने मैच खत्म कर दिया। लगता है इस बार वो ज्यादा मज़ाक के मूड में नहीं थे। नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच खत्म करने की कितनी जल्दी में हैं जॉन सीना
जॉन सीना बनाम माइकल कोल
2012 में जॉन सीना का मुकाबला माइकल कोल से हुआ। रॉ में हुए इस मुकाबले की शुरुआत में माइकल माइक पर सीना को काफी खरी-खोटी सुना रहे थे। कुछ देर तक बर्दाश्त करने के बाद सीना काफी गुस्से में आ गए, और कोल की पहले धुनाई की, फिर काफी देर तक माफी मंगवाई और बेईज्जती करते रहे। इसके बाद बड़ी आसानी से मैच जीत भी लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बार्बीक्यू सॉस सिर्फ खाने के काम नहीं आती है, वो नहलाने के काम भी आती है।
जॉन सीना बनाम केविन फेडरलाइन
साल 2000 के बाद ऐसा लगा कि मानो रॉ बी-ग्रेड सेलिब्रटि के लिए प्रचार का मंच बन गया हो। 2006 में ब्रिटनी स्पियर्स के पूर्व पति केविन फेडरलाइन अपने रेप एल्बम ‘प्लेइंग विथ फायर’ का प्रचार करने पहुंचे थे। और यहां उनकी दुश्मनी थोड़ी देर के लिए जॉन सीना जैसे दिग्गज से हो गई। दोनों के बीच मुकाबला भी हुआ, और सबसे खास बात ये है कि फेडरलाइन ने उमेगा की मदद से मुकाबला जीत भी लिया। नतीज़ चाहे कुछ भी रहा हो, इन अनोखे प्रतिद्वंदियों के साथ जॉन सीना के मुकाबले का दर्शकों ने काफी लुत्फ उठाया है। दिलचस्प मुकाबला आप नीचे के वीडिये में देख सकते हैं