जॉन सीना बनाम एरिक बिशफ
जॉन सीना ने अपने करियर में बड़े-बड़े दिग्गजों से अपने खिताब की रक्षा की, पर कुछ पल ऐसे भी आए जब उन्हें इन अनोखे प्रतिद्वंदी से भी अपने खिताब की रक्षा करनी पड़ी। 3 अक्टूबर, 2005 के दिन रॉ में सीना को अपने खिताब की रक्षा एरिक बिशफ से करनी थी। बिशफ कर्ट एंगल के सहारे पूरे विश्वास के साथ नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में जॉन सीना का मुकाबला करने आए थे। कुछ देर बिशप की पिटाई के बाद एंगल ने मैच में दखल देने की कोशिश की, लेकिन जिस चेयर से वो सीना को निशाना बनाना चाहते थे, उसी से खुद ही घायल हो गए। आखिरकार, सीना ने अपने खिताब को बचा ही लिया। विडियो में पूरी कहानी देखें।
Edited by Staff Editor