जॉन सीना बनाम जॉन लॉरिनाइटिस
2012 में जॉन सीना का मुकाबला तबके जनरल मैनेजर जॉन लॉरिनिटिस से हुआ। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस पीपीवी मैच सीएम पंक और डेनियल ब्रायन मैच से पहले दिखाया गया। मैच के शुरुआत में ही लॉरिनाइटिस भागने की कोशिश करते हैं, और सीना उन्हें पकड़कर लाते हैं, और रिंग के अंदर उनकी खूब खातिरदारी करते हैं। लॉरिनाइटिस चाहते तो मैच में पहले ही हार मान सकते थे, लेकिन करीब 16 मिनट तक जॉन सीना का सामना किया और मार सही। मैच में एक बार फिर जॉन लॉरिनाइटिस भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें बिग शो पकड़कर ले आते हैं। ऐसा लगता है कि बिग शो जॉन सीना की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। पर ऐसा होता नहीं, लॉरिनाइटिस बिग शो की मदद से आखिर मैच जीत जाते हैं। नीचे वीडियो में आप पूरा मांजरा देख सकते हैं-
Edited by Staff Editor