जॉन सीना द्वारा होस्ट किए गए रिएलिटी शो अमेरिकन ग्रिट को लगातार कम रेटिंग्स मिल रही हैं। शो के दूसरे एपिसोड की रेटिंग्स सामने आ गई हैं और उनके मुताबिक अमेरिकन ग्रिट टेलीकास्ट के दिन सबसे कम देखा गया शो था। ये खबर वाकई जॉन सीना और The Fox चैनल के लिए काफी बुरी है। आपको बता दें कि कि American Grit एक रिएलिटी शो है, जिसके होस्ट जॉन सीना हैं। शो का पहला सीज़न 2016 में ऑन एयर हुआ था। इसके बाद 2017 में इसके दूसरे सीजन की शूटिंग की गई। शो में अलग-अलग प्रोफेशन के लोग हिस्सा लेते हैं, जिन्हें अलग-अलग टास्क करने होते हैं, टास्क जीतने वाला विनर बन जाता है। अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीजन की शुरुआत 11 जून, 2017 से हुई है। रैसलमेनिया 33 से ब्रेक लेने के बाद जॉन सीना इस शो की शूटिंग में ही लगे हुए थे। अमेरिकन ग्रिट के पहले एपिसोड को 11 लाख 20 हजार लोगों ने ही देखा था। हालांकि दूसरे एपिसोड को कुल मिलाकर 1.76 मिलियन लोगों ने देखा। टेलीकास्ट वाले दिन दूसरा एपिसोड रात के सबसे बेकार शो में था। अगर शो को लगातार ऐसी ही रेटिंग्स मिलती रही तो इसका तीसरा सीजन बन पाना काफी मुश्किल होगा WWE में जॉन सीना की वापसी 4 जुलाई को होगी। जॉन सीना WWE में एक फ्री एजेंट के रूप में वापसी करेंगे, जिसका मतलब होगा कि वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो में आ जा सकेंगे। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया 33 के दौरान दिखाई दिए थे। जहां उन्होंने निकी बैला के साथ मिलकर द मिज़ और मरीस के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच जीता था। मैच जीतने के बाद जॉन सीना ने निकी बैला को प्रपोज़ किया था।