WWE NXT ने पिछले कुछ सालों में काफी नाम कमाया है। साथ ही में ऐसे कई मौजूदा WWE सुपरस्टार्स हैं, जोकि NXT से मेन रोसटर में आने के बाद शानदार काम कर रहे हैं। केविन ओवंस, साशा बैंक्स फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। अब ऐसा लग रहा है कि NXT का एक और सुपरस्टार मेन रोस्टर में आने के लिए तैयार है। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो में डेव मैल्टजर ने कहा कि NXT सुपरस्टार वैल्वेटीन ड्रीम को कभी भी मेन रोस्टर में शामिल किया जा सकता है। ड्रीम साल 2015 में हुए WWE टफ इनफ का हिस्सा थे। उन्हें शो से एलिमिनेट हो जाने के बाद भी WWE ने उन्हें साइन किया और फऱवरी 2016 में उन्होंने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया। WWE के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने शानदार काम किया है और फैंस का भी दिल जीता, जिसमें 16 बार के चैंपियन जॉन सीना भी शामिल हैं। जॉन सीना ने कहा था कि वो NXT सुपरस्टार्स की बिजनेस को लेकर भूख से काफी प्रभावित दिखे। उऩ्होंने कहा था कि वो भविष्य में NXT सुपरस्टार्स के साथ काम करना पसंद करेंगे। सीना से पूछा गया था कि एडम कोल, रिकोशे और वैल्वेटीन ड्रीम में से वो किसके खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे। इस बात का जवाब देते हुए सीना ने कहा, "मेरा जवाब कुछ लोगों को निराश कर सकता है। मेरा जवाब वैल्वेटीन ड्रीम हैं, उनमें कुछ अलग बात है। डेव मैल्टजर के मुताबिक ड्रीम को रैसलमेनिया 34 के बाद मेन रोस्टर में भेजा जाने वाला था। हालांकि उन्हें टेकओवर में एक मैच लड़ने के लिए रोका गया। हालांकि हाल ही में रिकोशे के खिलाफ हुए मैच के बाद ड्रीम ने इस बात की ओर इशारा किया कि उन्होंने NXT में अपना आखिरी मैच लड़ लिया है। रिकोशे के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ड्रीम में टैलेंट की तो कोई कमी नहीं है, लेकिन देखना होगा कि आखिर कब उन्हें मेन रोस्टर में भेजा जाता है और वहां उनको किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है।