जॉन सीना 26 दिसंबर को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट में वापसी करेंगे। लाइव इवेंट के दौरान जॉन सीना की वापसी WWE के लाइव हॉलीडे टूर का हिस्सा है। मैडिसन स्क्वेयर गार्डन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए लाइव इवेंट से जुड़ी कई जानकारियां हासिल हुई हैं। जिनमें स्मैकडाउन के कौन से स्टार्स हिस्सा लेंगे, इसकी पूरी खबर है। TheGarden.com के मुताबिक जॉन सीना का सामना WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ होगा जोकि उस रात का मेन इवेंट मैच होगा। जॉन सीना का पास चैंपियन बनने के अलावा एजे स्टाइल्स से बदला लेना का भी अच्छा मौका होगा। जॉन सीना के ट्रिपल थ्रैट मैच के अलावा लाइव इवेंट में रैंडी ऑर्टन, केन, ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के बीच फैटल 4 वे मैच होगा। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ और डॉल्फ जिगलर के बीच स्टील केज मैच भी होगा। टैग टीमों के बीच होने वाले मैच की बात करें तो द उसोज़, अमेरिकन एल्फा, ब्रीजैंगो और रायनो-स्लेटर की टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच होगा। स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए बैकी लिंच, निकी बैला, नेओमी, नटाल्या, एलैक्सा ब्लिस और कार्मैला के बीच 6 वे मैच होगा। इसके अलावा 8 मैन टैग टीम मैच भी होगा, जिसमें द एस्सेंशन और वॉडविलंस मिलकर अपोलो क्रूज, जैक स्वैगर और हाइप ब्रोस का सामना करेंगे। सिंगल्स मैच में कलिस्टो और बैरन कॉर्बिन आपस में भिड़ेंगे। 26 दिसंबर की रात को न्यूयॉर्क में एक एक्शन पैक शो देखने को मिलेगा।