चोट की वजह से 15 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना पिछले साल दिसंबर से बाहर हैं। उन्होंने रॉक के साथ रैसलमेनिया 32 में गेस्ट अपीयरेेंस दी थी। उस समय वो रैसलिंग करने के लिए क्लीयर नहीं थे। WWE ने हाल ही में घोषणा की है कि जॉन सीना अगले 2 हफ्तों के भीतर रिंग में वापसी करेंगे। जॉन सीना 30 मई को होने वाले रॉ के एपिसोड में वापसी करेंगे। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक WWE के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टूर के लिए जॉन सीना के नाम के एलान किया गया है। इस दौरे में रोमन रेंस, केविन ओवंस, शेमस, न्यूड डे भी होंगे। दौरे की तारीखों का भी एलान हो गया है। 10 अगस्त- वैक्टर एरिना, ऑकलैंड, न्यूजीलैंड 11 अगस्त- रॉड लेवर एरिना, मेलबर्न सिटी सेंटर, विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया 12 अगस्त- एडिलेड इंटरटेनमेंट सैंटर 13 अगस्त- कुडोस बैंक एरिना, सिडनी ओलंपिक पार्क NSW, ऑस्ट्रेलिया जॉन सीना 2015 में एक कामयाब यूएस चैंपियन बने रहे। उन्होंने रैसलमेनिया 31 में रूसेव के साथ टाइटल जीता था। हैल इन ए सैल में जॉन सीना एल्बर्टो डैल रियो से हार गए थे। उसके बाद उन्होंने कंधे की चोट की वजह से ब्रेक लिया।