आज हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान 15 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना की वापसी की तारीख का एलान कर दिया गया। जॉन सीना अब से 2 हफ्ते बाद 27 दिसंबर को शिकागो में होने वाले स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होगा। 9 अक्टूबर को हुए नो मर्सी पीपीवी के बाद पहले मौका होगा, जब जॉन सीना रिंग में वापसी करेंगे। नो मर्सी पीपीवी में जॉन सीना का सामना एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ था। उस मैच में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को 4 महीने में तीसरी बार पिन करके जीत हासिल की। नो मर्सी पीपीवी के बाद सीना ने अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीजन के लिए ब्रेक ले लिया था। जॉन सीना ने कुछ दिनों पहले ही Saturday Night Live को होस्ट किया।
रैसलिंग ऑबजर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर का मानना है कि वापसी करने के बाद जॉन सीना एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल जीतने की कोशिश में लग जाएंगे। जॉन सीना अपना 16 वर्ल्ड टाइटल पाने की पूरी कोशिश करेंगे। जॉन सीना करीब 2 साल से मेन इवेंट के सीन से दूर रहे है और वो 2014 की समरस्लैम के बाद से चैंपियन भी नहीं बने हैं। एजे स्टाइल्स 2016 के आखिरी स्मैकडाउन एपिसोड में WWE चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ जिगलर का सामना करेंगे। ऐसे में एजे स्टाइल्स की जीत के बाद जॉन सीना रिंग में एंट्री ले सकते हैं। जॉन सीना ने समरस्लैम और बैकलैश पीपीवी के बीच में भी 1 महीने का ब्रेक लिया था। तभी ये बात सामने आई थी कि वो अमेरिकन ग्रिट की शूटिंग के लिए गए हैं। लेकिन उन्हें स्टोरीलाइन से दूर रखा गया था। लेकिन वो रॉ ब्रैंड के विदेशी दौरे के लाइव इवेंट के दौरान उनके साथ गए थे। बैकलैश पीपीवी के बाद जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को चुनौती दी और कहा कि वो 16वां वर्ल्ड टाइटल जीतने के इरादे से यहां आए हैं। WWE ने जॉन सीना की वापसी को लेकर प्रोमो जारी किया: