Ad
सआल 2015 से WWE जॉन सीना को "बड़े मुकाबले का जॉन" के रूप में दिखाने लगी, लेकिन उसके पहले से सीना ने कई दिग्गजों के खिलाफ बहेतरीन मुकाबले दिए हैं। मेरे लिए तो 2006 में सीना के अच्छे मुकाबले देखने मिले, खासकर एज के साथ। WWE चैंपियनशिप को लेकर दोनों की दुश्मनी करीब साल भर तक रही और उनके बीच का सबसे शानदार मुकाबला बोस्टन में हुए समरस्लैम में दिखा। सीना के घर पर हो रहे इस मैच में उन्हें फायेदा तो मिलना ही था, लेकिन एज ने भी ठान ली थी कि चाहे कुछ भी हो जाये, वें ख़िताब नहीं गवाएंगे। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा इसमें रोमांच और बढ़ता गया। इसका कारण था सीना के सर पर पीतल की अंगूठी से किया गया वार। इस मेन इवेंट ने एक उबाऊ समरस्लैम को रोचक बना दिया।
Edited by Staff Editor