Ad
WWE के इतिहास में पहली बार दो WWE चैंपियंस का मुकाबला हो रहा था। समरस्लैम 2011 में जॉन सीना बनाम सीएम पंक का मुकाबला तय था। मनी इन द बैंक जीतकर पंक ने कंपनी छोड़ दी थी और उनकी गैर-मौजूदगी में सीना नए चैंपियन बने थे। इसलिए समरस्लैम में दोनों के बीच शानदार मुकाबले की उम्मीद थी। और इस मैच के गेस्ट रेफरी के रूप में ट्रिपल एच मौजूद थे, जिससे सभी को धोखाधड़ी की भनक लग गयी। लेकिन शुक्र है कि सीना और पंक ने मिलकर अच्छा मुकाबला किया जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। हालांकि मैच का अंत विवादास्पद रहा क्योंकि जब पंक ने सीना को पिन किया, तब सीना का पैर बॉटम रोप पर था। दर्शकों को उनके मनी इन द बैंक रीमैच से काफी उम्मीदें थी।
Edited by Staff Editor