समरस्लैम 2015 में जॉन सीना बनाम सैथ रॉलिन्स के मैच की घोषणा की गयी। इस मैच की घोषणा के बाद मैं सोच में पड़ गया कि दोनों के बीच इसके पहले भी कई मुकाबले हो चुके हैं। लेकिन मेरा रोमांच तब बढ़ा जब ये घोषित हुआ की यहाँ पर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और US चैंपियनशिप दोनों दांव पर होगी। मैच की गुणवत्ता पर तो कोई सवाल था ही नहीं, क्योंकि अगर रिंग में एक साथ रॉलिन्स और सीना हैं, तो हमे एक उम्दा मुकाबला ज़रूर देखने मिलेगा। समरस्लैम का मुकाबला कुछ ऐसा ही था, सामनेवाले को पछाड़ने के लिए दोनों ने अपने-अपने अलग अलग सभी मूव्स इस्तेमाल किये। बार्कलेज सेंटर में रॉलिन्स की एरियल करतब ने उन्हें स्टार बना दिया। वहीँ सीना के अलग अंदाज़ ने मैच को और अधिक रोचक बना दिया। ये लिस्ट के टॉप पर होता अगर जॉन स्टीवर्ट दखल न् देते, जिसकी वजह से सीना को उनका ख़िताब गंवाना पड़ा। लेकिन अगली रात के रॉ में इसके बारे में भी बताया गया।