रैसलमेनिया 29 में WWE चैंपियनशिप को वापस हासिल कर के जॉन सीना को रायबैक और मार्क हेनरी से चुनौती मिली लेकिन उनका अबतक का सबसे कड़ा मुकाबला हुए समरस्लैम में डेनियल ब्रायन से। उस समय ब्रायन अच्छे मोमेंटम के साथ आगे बढ़ रहे थे और दर्शक भी उन्हें चैंपियनशिप जीतकर ऊंचाई पर पहुँचते हुए देखना चाहते थे। जिसे भी डेनियल की काबिलियत पर शक था, उसकी राय ये मुकाबला देखने के बाद बदल गयी होगी। ब्लॉकबस्टर समरस्लैम में डेनियल ब्रायन ने अंत तक सीना के सामने हार नहीं मानी और आख़िरकार ख़िताब अपने नाम किया। मैच में दोनों के बीच केमिस्ट्री अच्छी दिखी जिसकी वजह से शुरू से लेकर अंत तक मैच में रोमांच बना रहा। सीना कई बार ख़िताब बचाने के नजदीक आएं, लेकिन उसे जीत नहीं पाएं। आखिर में डेनियल ने अपनी रनिंग नी से सीना को ढेर किया और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। WWE के "यस" मैन के करियर का ये यादगार मुकबाला था। लेखक: ग्राहम जीएसएम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी