द बैला ट्विन्स के यू ट्यूब चैनल पर जॉन सीना की हार्ड नोक्स साउथ लाइफ सीरीज की वीडियो पोस्ट की गई. जॉन सीना के ट्रेनर ने इस वीडियो के माध्यम से बताया कि सिनेशन के लीडर वेटलिफ्टिंग के दौरान क्या गलती करते हैं।
द हार्ड नोक्स साउथ लाइफ सीरीज, द बैला ट्विन्स के यूट्यूब चैनल का एक हिस्सा है, जहाँ जॉन सीना और उनके ट्रेनर रॉब "स्प्रे" मैकइंटायर कई मुद्दों पर बात करते हैं, जिसमें वो फिटनेस के टिप्स देते हैं और साथ ही में वो वेटलिफ्टिंग के लिए सही तकनीक के बारे में भी बताते हैं। जॉन सीना का उनके ट्रेनर के साथ काफी मजबूत रिश्ता हैं और इसका सबूत नीचे दिए गए ट्वीट से मिल जाता है:
हाल में जो सीरीज आई है, वो बैला ट्विन्स यानी ब्री और निकी बैला और उनके पार्टनर जॉन सीना और उनके साथी रैसलर डेनियल ब्रायन की निजी जिन्दगी पर है। ऊपर दी गई वीडियो में जॉन सीना के ट्रेनर रॉब "स्प्रे" मैकइंटायर ने बताया कि जॉन सीना ने वेटलिफ्टिंग के दौरान क्या गलती की। जॉन सीना वॉर्म अप की शुरुआत अलग-2 वेटलिफ्टिंग पॉजिशन के साथ करते हैं और स्प्रे ने उसी में बताया कि सीना कहा गलती कर रहे हैं। उनके मुताबिक, "वो बार को नीचे गिराने में लगे हुए हैं, नाकि वो अपने पीक को कैच अप करने की कोशिश करें। वो इसको सही करेंगे और आने वाले समय में दिखेगा भी।" मैकइंटायर ने इसके बाद कहा कि सिनेशन के लीडर को अभी भी वेटलिफ्टिंग करनी अच्छी से नहीं आती। उन्होंने कहा कि वो उन्हें वेटलिफ्टिंग में सुधार करने के तरीके बताएंगे और वो निश्चित ही सही से करने लगेंगे। अब तक हार्ड नोक्स साउथ लाइफ सीरीज के तीन से एपिसोड ही आए हैं और निश्चित ही सीना और उनके ट्रेनर के और भी वीडियो सामने आएँगे। बात WWE की करें, तो सीना 4 जुलाई को स्मैकडाउन के एपिसोड में वापसी करेंगे।