रैसलमेनिया स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा मेगा इवेंट शो होता है और WWE भी इस इवेंट को सफल बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। हर साल WWE कुछ न कुछ ऐसे यादगार पल लेकर आती है, जिसे की WWE यूनिवर्स दशकों तक नहीं भूल पाते। इन्हीं यादगार पल का एक हिस्सा है WWE सुपरस्टार्स की रिंग में एंट्रैंस। हर साल WWE के बड़े सुपरस्टार्स कुछ इस तरह रिंग में एंट्री करते है कि फैंस के लिए वो पल यादगार बन जाते हैं। याद कीजिए रैसलमेनिया 32 में ट्रिपल एच की ग्रैंड एंट्री, जी हाँ रोमन रेंस के खिलाफ मैच से पहले वो एक किंग की तरह स्टेज पर आए और उनके आसपास मोंस्टर थे। साथ में ही रॉ की मौजूदा कमिश्नर और ट्रिपल एच की बीवी स्टेफनी मैकमैहन मौजूद थी। इसी कड़ी में एक ऐसा भी है, जिसकी रैसलमेनिया में एंट्री हर साल देखने वाली होती है और वो सुपरस्टार है 16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना। सीना WWE के सबसे बड़े और सफल सितारों में से एक हैं और इतने बड़े स्टेज में उनकी एंट्री अलग न हो, यह बात तो मुमकिन ही नहीं है। यहाँ हम बात कर रहे है रैसलमेनिया 23 की, जोकि मिशीगन के डिट्रॉइट में हुआ था। उस शो का में इवेंट था WWE चैंपियनशिप के लिए चैम्पियन जॉन सीना Vs शॉन माइकल्स के बीच। इस मैच की खास बात सीना की रिंग में एंट्रैंस थी। सीना मिशीगन की सड़कों पर तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हुए एरीना में एंटर हुए और आज भी उस एंट्रैंस को याद किया जाता है। सीना ने मेन इवेंट में शॉन माइकल्स को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया।