प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में रैफरियों का बहुत महत्व होता है। मैच के दौरान सभी का ध्यान लड़ने वाले रैसलरों पर होता है, लेकिन जितना अहम काम मैच के दौरान रैसलर्स कर रहे होते हैं, उतना ही अहम और बड़ा काम रैफरी का होता है। रैफरी की जिम्मेदारी होती है कि वो मैच को अच्छे से कराए और बैकस्टेज से मिलने वाले आदेशों का पालन करे। रैफरी किसी भी वक्त आदेश मिलने के बाद मैच को अपने तरीके से खत्म करवा सकते हैं।
आज हुई मंडे नाइट रॉ के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा बिग शो को टॉप रोप से सुपरप्लैक्स दिए जाने की घटना को रैसलिंग फैंस देख चुके हैं, सभी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो की तारीफ की और उनके बारे में बात की, लेकिन कम ही लोगों का ध्यान रैफरी की ओर गया।
दरअसल जब ब्रॉन स्ट्रोमैन बिग शो को सुपरप्लैक्स दे रहे थे, उस वक्त रैफरी जॉन कोन रोप पकड़कर खड़े हुए थे। जैसे ही रिंग टूटी वैसे ही जॉन कोन का संतुलन बिगड़ गया और वो कमर के बल नीचे जा गिरे। आप नीचे दी गई वीडियो में ये हादसा देख सकते हैं।
#RAW #RAWCL pic.twitter.com/bZq36k0oAk
— BrawlCL (@BrawlCL) April 18, 2017
RIP John Cone #RAWCL pic.twitter.com/9ilz1gVPQQ — Dos Dos Solo Dos (@dosdossolodos) April 18, 2017
@JoeCroninJCS #RAW pic.twitter.com/1RO9yx9EwK
— Gene (BSP) (@GeneDaMan94) April 18, 2017
(जॉन कोन को हमारे पापों का सजा मिली)
JOHN CONE DIED FOR OUR SINS #RAW pic.twitter.com/C5zSdKbSsZ — Great Power Max (@LuchaMax) April 18, 2017
Published 18 Apr 2017, 12:31 ISTIS JOHN CONE OK?!?!? He gone!!!!
— Renee Young (@ReneeYoungWWE) April 18, 2017