WWE यूनिवर्स का इंतजार कई सालों बाद आखिरकार आज की रॉ में खत्म हो गया। पिछले काफी टाइम से जॉन सीना और अंडरटेकर की मैच की मांग रैसलमेनिया में थी। और अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया था कि ये मैच होगा या नहीं। लेकिन सभी बंधन अब टूट गए हैं। रॉ में जॉन सीना ने शानदार अंदार में अंडरटेकर को इस साल रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज कर दिया हैं।
सीना ने रॉ में जो प्रोमो दिया वो इतना शानदार था कि एक बार फिर सीना ने फैंस को दिल जीत लिया। रॉ में आकर पहले जॉन सीना ने कहा कि वो इस बार रैसलमेनिया में नहीं जाएंगे, बल्कि एक फैन की तरह वो वहां जाएंगे। इस बीच वो फैंस के बीच भी गए। और वहां जाकर चैंट्स भी लगाए। अचानक सभी का दिल टूट गया। क्योंकि जॉन सीना को हमेशा लोग रिंग में देखना चाहते हैं। एरीना मैं मौजूद फैंस जहां पहले अंडरटेकर के चैंट्स लगा रहे थे वो सब शांत हो गए। लेकिन अचानक जॉन सीना ने अंडरटेकर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इसके बाद अंडरटेकर को बुरी तरह जॉन सीना ने लताड़ा और पूरे यूनिवर्स को सचेत कर दिया। सीना ने इस दौरान WWE का भी मजाक उड़ाया और कहा कि अगर मैं ऐसा करूंगा तो मेरा माइक बंद किया जा सकता हैं। उन्होंने अंडरटेकर को अपने इगो से बाहर आने को कहा।.@JohnCena has officially gone rogue...
He IS challenging The #Undertaker to a match at @WrestleMania! #RAW pic.twitter.com/BXzIyJI5RW — WWE (@WWE) March 13, 2018
"The ball is in YOUR COURT, Deadman." @JohnCena #RAW pic.twitter.com/ozbalVP6KD
— WWE (@WWE) March 13, 2018
The most necessary mic drop in @WWE history? @JohnCena #RAW pic.twitter.com/koJ1GQQ4HT
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 13, 2018
Advertisement