ब्रोंसन रीड को WWE द्वारा खुद के रिलीज का विश्वास नहीं हुआ थापूर्व WWE सुपरस्टार ब्रोंसन रीड जिन्हें अब जोन्ह के नाम से जाना जाता है, वह उनके WWE से रिलीज की खबर सुनकर काफी चौंक गए थे। बता दें, जॉन लॉरिनेटिस ने रीड को कॉल करके उन्हें रिलीज होने की खबर दी थी। Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में पूर्व NXT स्टार ने बताया कि उन्हें लगा था कि उन्हें मेन रोस्टर में डेब्यू कराने के लिए कॉल किया गया था लेकिन यह कॉल उन्हें रिलीज की खबर बताने के लिए किया गया था।" जब मुझे रिलीज करने के लिए कॉल आया था तो मुझे लगा था कि Raw या SmackDown में डेब्यू कराने के लिए मुझे कॉल किया गया था। यह फ्राइडे नाईट था, मै घर में टीवी देख रहा था, मुझे Connecticut से कॉल आया। मैने इस कॉल को उठाना ही बेहतर समझा, मुझे लगा कि यह काम से जुड़ा कॉल है। कॉल पर जॉन लॉरिनेटिस थे और जब मैने कॉल उठाया तो मुझे रिलीज की खबर दी गई। यह सुनकर मुझे शॉक लगा था और मुझे नहीं पता था कि क्या कहना है।"रीड ने लॉरिनेटिस से उन्हें कंपनी से रिलीज करने का कारण पूछा। इसके जवाब में हेड ऑफ टैलेंट रिलेशंस ने कहा कि अभी के लिए कंपनी की तरफ से उन्हें रिलीज किया गया है। इसके साथ ही लॉरिनेटिस ने रीड को अश्वासन दिया कि उनके लिए कंपनी में वापसी के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।ब्रोंसन रीड का WWE करियर काफी शानदार रहा थाJC@Jwrestling3May 18, 2021 (NXT) Bronson Reed defeated Johnny Gargano in a Steel Cage match to win the NXT North American Championship#WWE #WWENXT #NXTTakeOver @bronsonreedwwe @JohnnyGargano3:22 AM · Jun 24, 2021405May 18, 2021 (NXT) Bronson Reed defeated Johnny Gargano in a Steel Cage match to win the NXT North American Championship#WWE #WWENXT #NXTTakeOver @bronsonreedwwe @JohnnyGargano https://t.co/IXf0WyK4icजापान और इंडीपेंडेट सर्किट में करीब एक दशक तक काम करने के बाद ब्रोंसन रीड को साल 2019 में WWE द्वारा साइन किया गया था। इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने ब्रेकआउट टूर्नामेंट के दौरान NXT में अपना डेब्यू किया था। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ब्रोंसन रीड को कैमरन ग्रिम्स के खिलाफ मैच में हार मिली थी।JONAH@JONAHISHEREJust got released from @WWE This monster is back on the loose ... you don't know WHAT you've just done.#WWE .@AEW .@IMPACTWRESTLING .@njpw1972 .@ringofhonor6:40 AM · Aug 7, 2021257693371Just got released from @WWE This monster is back on the loose ... you don't know WHAT you've just done.#WWE .@AEW .@IMPACTWRESTLING .@njpw1972 .@ringofhonor https://t.co/9h5I2G4L1Jइसके बाद रीड NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल हुए और इस साल NXT Takeover: इन योर हाउस पीपीवी में हुए सिक्स-मैन विनर टेक्स ऑल मैच को जीतकर वह नए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, वह ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए और जून के महीने में ईशा स्कॉट ने रीड को हराकर उनसे टाइटल जीत लिया था।रीड ने WWE में अपना आखिरी मैच एडम कोल के खिलाफ 27 जुलाई को हुए NXT के एपिसोड के दौरान लड़ा था और इस मैच में रीड की हार हुई थी। वहीं, रीड को 6 अगस्त को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था।