"मैंने जो किया है वो Roman Reigns भी नहीं कर सकते हैं" - पूर्व WWE Superstar ने पहली बॉक्सिंग फाइट जीतने के बाद दिया बड़ा बयान 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE: एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने हाल ही में पहला बॉक्सिंग मैच लड़ने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) सहित रेसलिंग बिजनेस के कुछ टॉप परफॉर्मर्स पर निशाना साधा है। बता दें, पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन (John Morrison) उर्फ जॉन हेनीगन (John Hennigan) ने 15 अप्रैल को Creator Clash 2 में Epic Meal Time के हार्ले मोरेंस्टन (Harley Morenstein) को नॉकआउट किया था।

John Hennigan: Triple HHH, CM Punk, Roman Reigns, Cody Rhodes, on Saturday I did something that none of them could ever do...that's win a real fight.#TheMMAHour https://t.co/2T2NuDyb9w

जॉन मॉरिसन रिंग में एलए नाइट, पीजे ब्लैक, सुपर पांडा, जेक हेगर, कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट के साथ आए थे। वहीं, जॉश बार्नेट फाइट के लिए जॉन मॉरिसन कॉर्नर में मौजूद थे और WWE लैजेंड 'हॉकशॉ' जिम डुगन ने उन्हें इंट्रोड्यूस किया था। पहला बॉक्सिंग मैच जीतने के बाद जॉन हेनीगन ने The MMA Hour के एरियल हेलवानी को दिए इंटरव्यू में कहा-

"ट्रिपल एच, रोमन रेंस, कोडी रोड्स, शनिवार को मैंने जो किया था इनलोगों में से कोई नहीं कर सकता है और वो है रियल फाइट जीतना। अगर KSI चैलेंज करना चाहते हैं तो मैं वजन घटाने को तैयार हूं। मैं खुद को उनके वेट क्लास में ला सकता हूं। मैं 212 पाउंड पर हार्ले का सामना किया क्योंकि मैं तगड़ा होने की कोशिश कर रहा था, मुझे उनके जितना मेरा वजन करने में कोई समस्या नहीं है। मैं फाइट में उनका बुरा हाल कर दूंगा। वो लोग उन्हें किंग कॉन्ग बंडी 100 काउंट देंगे।"

टाया वल्कायरी ने WWE के बाहर जॉन मॉरिसन की पहली जीत को लेकर दी प्रतिक्रिया

I can’t put into words how proud I am of @TheRealMorrison. This last year was a hard one for us, but you did what you said you were going to do. I love you❤️Thank you to each and everyone of our friends who came out to support and be in John’s corner. Last night was a movie 🙏🏻 https://t.co/a1qRVBTmfk

जॉन मॉरिसन की वाइफ टाया वल्कायरी ने Creator Clash 2 में अपने पति की जीत की मूवी से तुलना कर दी। टाया वल्यकायरी ने ट्विटर के जरिए जॉन मॉरिसन की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

"मैं कह नहीं सकती कि मुझे जॉन मॉरिसन पर कितना गर्व है। पिछला साल हम दोनों के लिए काफी कठिन था, लेकिन आपने जो कहा वो किया। मैं आपसे प्यार करती हूं, मैं अपने उन सभी दोस्तों को धन्यवाद देना चाहती हूं जो कि जॉन के सपोर्ट के लिए आगे आए। पिछली रात किसी मूवी से कम नहीं थी।"

बता दें, WWE ने कोरोना महामारी के दौरान टाया वल्कायरी और जॉन मॉरिसन को रिलीज कर दिया था। टाया वल्यकायरी इस वक्त AEW में डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि, जॉन मॉरिसन ने AEW में कई बार नज़र आने के बाद भी अभी तक इस कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment