पूर्व चैंपियन जॉन मॉरिसन (John Morrison) को कुछ समय पहले WWE ने रिलीज कर दिया था। WWE फैंस को ये खबर सुनकर बड़ा झटका लगा था। जॉन मॉरिसन के रिलीज होने के बाद उनकी पत्नी भी काफी गुस्से में आ गई थी। जॉन मॉरिसन ने जरूर रिलीज के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन अब उन्होंने अपना बयान दे दिया। इंस्टाग्राम के जरिए जॉन मॉरिसन ने अपनी बात रखी। पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन ने दिया बड़ा बयान WWE ने करीब दो हफ्ते पहले ही 8 रेसलर्स को निकाल दिया था। WWE ने जॉन मॉरिसन, टॉप डोला, ड्रेक मेवरिक, जैक्सन रायकर, शेन थॉर्न, स्वेर्व स्कॉट, टेगन नॉक्स, अशांते एडोनिस को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जॉन मॉरिसन का नाम देखकर सभी चौंक गए थे। इस महीने की शुरूआत में भी WWE ने कीथ ली, कैरियन क्रॉस और नाया जैक्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी ने रिलीज कर बड़ा झटका दिया था। मॉरिसन ने इस बार इंस्टाग्राम पर संदेश देते हुए कहा, WWE में मेरे रन के दौरान आप लोगों ने मेरा साथ दिया और इसके लिए मैं सभी का आभारी रहूंगा। आपको एक बात देना चाहता हूं कि मुझे रिलीज को लेकर कोई फोन कॉल नहीं आया। ना ही मुझसे इस बारे में कुछ कहा गया था। मुझे मेरे फ्यूचर को लेकर भी बेस्ट ऑफ लक नहीं कहा गया। मुझे लगता है कि उन्हें ये चीज़ जरूर करनी चाहिए थी। प्रोफेशनल रेसलिंग में ऐसा क्यों किया जाता है मुझे नहीं पता। वो भी तब जब कोई आपके साथ काफी लंबे समय से काम कर रहा हो। आपको हमेशा दूसरों से ज्यादा अपने आप को अच्छा दिखाना पड़ता है। मुझे ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। जो मैंने किया वो मेरे लिए महत्वपूर्ण रहेगा। मुझे लगता है कि इस तरह का यहां पर होता रहता है। मेरे लिए ये WWE रन बहुत अच्छा रहा। पुराने दोस्तों से मुलाकात हुई और फैंस ने भी अच्छा साथ दिया। मुझे कुछ अच्छे प्रोफेशनल रेसलर्स के साथ काम करने का मौका मिला। मेरे लिए ये सब चीजें बहुत मायने रखती है। View this post on Instagram Instagram Postजॉन मॉरिसन ने रिलीज होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया इस बार दी। काफी लंबा संदेश उन्होंने दिया।